BestDP
कड़वी मगर सच्ची बातें

कड़वी मगर सच्ची बातें

best dpbestdpशायरीहिंदी शायरी

Report error

कड़वी मगर सच्ची बातें  Kadwi Baatein  –सत्य हमेशा कड़वा प्रतीत होता है। कई बार हम जीवन में ऐसे मोड़ पर होते हैं जहां से हमें आगे जाने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है। हम उस समय हम अपनों को कोसते हैं या तो दूसरों को कोसते हैं या फिर अपने पुराने समय पर पश्चाताप कर रहे होते हैं। हमें लगता है कि कठिन समय में कोई अपना आकर हमें सहारा देगा लेकिन सत्य कुछ और ही होता है।

कड़वी मगर सच्ची बातें

कड़वी मगर सच्ची बातें

कड़वी मगर सच्ची बातें

अगर कामयाब बनना है तो मंजिल
पर नजर रखो, कौवों के
टोकने से चील रुका नहीं करते…

कड़वी मगर सच्ची बातें


जब भी आप किसी व्यक्ति
पर हद से ज्यादा अधिकार जताने लग जाते हो,
वो व्यक्ति धीरे-धीरे आपकी
कद्र करना कम कर देता है..

जीवन केवल अपने बारे में नहीं है
हम दुनिया का हिस्सा हैं इसलिए
इंसानियत को अधिक महत्व दीजिए..!!

कड़वी मगर सच्ची बातें


अहंकार उसी को होता है, 
जिसे बिना संघर्ष सब मिल जाता है।
जो अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करता है, 
वही दुसरो की मेहनत का कद्र करना जानता है।

संभल कर चल ऐ नादान
ये इंसानों की बस्ती है,
यहाँ लोग रब को भी धोखा दे देते है,
फिर तेरी क्या हस्ती है।

कड़वी मगर सच्ची बातें

कड़वी मगर सच्ची बातें

औकात से बड़े दिखावे
इंसान को…
कर्ज में डूबा देते हैं

कड़वी मगर सच्ची बातें

कड़वी मगर सच्ची बातें

दुःख का एक मूल कारण है अपनी तुलना दूसरों से करना।
किसी से रूठो तो संभलकर रूठना , 
आजकल मानाने का नहीं छोड़ देने का रिवाज है।

अपनी समस्याएं हर किसी
के साथ मत बाँटिये,
कोई मीठा बोल रहा है या
सहानुभूति दिखा रहा है,
तो इसका अर्थ ये नहीं है कि वो आपका है।

कड़वी मगर सच्ची बातें


जिनकी मेहनत जानलेवा होती है
वो किस्मत के अच्छे या
बुरे होने का इंतजार नहीं करते..!!

कड़वी मगर सच्ची बातें


अगर आपको अपना कल बदलना है
तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा,
अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।

 


भरोसा नहीं है क्या मुझसे?
पता नही कितने लोग,
ये बात बोलकर धोखा दे जाते हैं।

कड़वी मगर सच्ची बातें

दोस्तों आज हम आपके साथ कुछ ऐसी जिंदगी की कड़वी मगर सच्ची बातें शेयर करना चाहते है, जो भले सुनने वाले को बुरी लग सकती है लेकिन हकीकत में यही बातें सच होती है।


याद रखना अपमान का बदला लड़ाई करके
नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा
सफल होकर लिया जाता है।

जिसने संसार बदलने की कोशिश की वो हार गया ,
जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया।

कड़वी मगर सच्ची बातें


मुसीबत आए तो ये मत सोचना
कि अब कौन काम आएगा
बल्कि ये देखना
अब कौन साथ को छोड़ कर जाएगा !

गंगा किनारे डुबकी लगाने से मनुष्य की
ब्राही शुद्धि संभव है
अंतरात्मक शुद्धि तो नेक विचार और
सभ्य व्यवहार से होती है..!!

समझदार इंसान वह नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से देता है
बल्कि समझदार इंसान वह है जो फेके गए ईट से आशिया बना लेता है।

कड़वी मगर सच्ची बातें


नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है।

Kadvi magar sachhi baaten

                      कड़वी मगर सच्ची बातें :- सत्य को जीवन में अपनाना बहुत कठिन होता है क्यूंकि सत्य हमारे कई भ्रमों को तोड़ देता है। यही सत्य हमें विश्वास दिलाता है कि वाकई इस जीवन की लड़ाई को अकेले ही लड़ना पड़ता है, बातें बनाने वाले बहुत मिलते हैं लेकिन जीवन में काम आने वाले व्यक्ति बहुत कम होते हैं। इसलिए आपके लिए कड़वी मगर सच्ची बातें

जिंदगी में एक बात जरुर याद रखना,
कोई हाथ से छीनकर जरूर ले जा सकता है,
लेकिन कोई नसीब से छीनकर नही।

कड़वी मगर सच्ची बातें


तुम निचे गिरके देखो…
कोई नहीं आएगा उठाने…
तुम जरा उडक़र तो देखो…
सब आयेंगे गिराने…!

कड़वी मगर सच्ची बातें


कुटु सत्य
जिस्म ख्वाहिशो में अटका रहा,
ज़िन्दगी हमे जीकर चलती बनी.


माँ बाप ही ऐसे गुरु है जो कभी भी दक्षिणा नहीं लेते है,

पर बदले में जीवनभर काम आने वाला ज्ञान देते हैं।

Kadwi magar sachhi baaten


पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं
मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।

Kadvi magar sachhi baaten


कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता,
 किसी के मुख पर सच बोल कर तो देखिये, 
इंसान का एक नया रंग सामने आएगा।

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म।
कड़वी मगर सच्ची बातें

समाज के डर से फैसले
मत बदलना क्योंकि
समाज सिर्फ नसीहत देता
है खाने को रोटी नहीं…

दुनिया में सिर्फ दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है ,
इसलिए उसे खुश रखो चाहे वह अपना हो या फिर अपनो का।

जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है
और वक्त सबका आता है।

‘इंसान’ एक दुकान है और ‘जुबान’ उसका ताला।
जब ताला खुलता है तभी मालूम पड़ता है कि दुकान सोने की है या कोयले की।

अपनी समस्याओं से खुद ही
लड़ना होगा क्योंकि
लोग ज्ञान तो देगें साथ नही।


अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत
जितनी आप जानते हो
उतनी और कोई नहीं
जानता


Kadvi magar sachi baate

कड़वी मगर सच्ची बातें :- जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तो दो लाइन हमेश याद रखना , जो खोया है उसका गम नहीं है , और जो पाया है वो किसी से काम नहीं है , .. जो नहीं है वो एक ख्वाब है और जो है वो लाजवाब है।

अच्छी सोच अच्छे विचार और अच्छी भावना मन को हल्का करती है  , और हल्का मन भारी से भारी  आघात को भी आसानी से झेल जाता है। आपके लिए  Kadvi magar sachi baate ।


आज की दुनिया में झूठ धीरे से बोलोगे तो

भी सब सुन लेंगे, लेकिन सच चिल्लाने

पर भी कोई नहीं सुनता..


साथ देने का हुनर ताले से सीखो
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा..!


यह बात दिमाग में बैठा लो
जिन्दा हो तो निन्दा भी होगीं,
क्योंकि तारिफें तो मरने

के बाद हुआ करती हैं।


कोई भी उलझन हमे तब तक
परेशान करती है,
जब तक हम उलझन को सुलझाने
का प्रयास नही करते।।

Kadvi magar sachi baate


सत्य कभो दावा नहीं करता कि में सत्य हूँ ,
लेकिन झूठ हमेशा दावा करता है कि में ही सत्य हूँ।

रिश्ते को कामयाब बनाएं रखने के लिए
प्यार, एक दूसरे की कदर,
रिस्पेक्ट और ट्रस्ट बहुत जरूरी है..!

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
लेकिन आप कब गलत थे, 
इसे कोई नहीं भूलता।

सब कुछ खोने के बाद भी
अगर आपने हौसला है,
तो समझ लीजिए आपने
कुछ नहीं खोया।

खूबसूरत चेहरा भी
बूढ़ा हो जाता है
ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है
ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है
लेकिन एक अच्छा इंसान
हमेशा
अच्छा इंसान ही रहता है.!!


कड़वी मगर सच्ची बातें :- नदी जब निकलती है कोई नक्शा पास नहीं होता कि सागर कहाँ है , बिना नक़्शे के सागर तक पहुँच जाती है , इसलिए कर्म करते रहिये नक्शा तो परमात्मा पहले ही बना कर बैठे हैं , हमको तो सिर्फ बहना ही है।

जिस दिन तक भीतर से ये विवेक न जागे कि सारे दुखों जी जड़ स्वयं मेरे भीतर में ही हूँ ,तब तक आप दुखों से मुक्त नहीं हो सकते।  … ये तथ्यगत नियम है कल्पनागत नहीं।

मुद्दा ये नहीं कि। … कारणों से दुःख है , मुद्दा ये है कि अकारण भी दुख है।

कड़वी मगर सच्ची बातें


इस मतलबी दुनिया से कोई
मतलब ना रखो
और मतलब रखना है तो
अपने मतलब से मतलब रखो..!

Kadvi magar sachi baate


इंसान धन के पीछे तब तक भागता है,

जब तक उसका निधन नहीं हो जाता।


जो बुरा लगे उसे
त्याग दो फिर चाहे वो विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य।


नींद अपनी भुला के सुलाया तुमको
आसूं अपने छुपा के हंसाया तुमको
दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को
ऊपर वाले ने मां बाप बनाया जिनको।


प्रेम और मौत में यही समानता है,
ना ये उम्र देखती है,

ना वक़्त और ना जगह।


जिन्होंने आपका संघर्ष
देखा है वही आपके
संघर्ष की कीमत
जानते है,
नहीं तो औरों के लिए
आप सिर्फ किस्मत
वाले है।

Kadvi magar sachi baate


जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं, फिर
चाहे वो नींद से हो या अहम् से या फिर वहम से हो।


ज़िन्दगी में अगर खुश रहना है तो,
अपना दर्द छुपाना सीख लो,
दिल की बातें हर किसी को बताना छोड़ दो।

Kadvi magar sachi baate

Related movies