BestDP
खुशी पर अनमोल विचार

खुशी पर अनमोल विचार

best dpbestdpशायरीहिंदी शायरी

Report error

खुशी पर अनमोल विचार-जब इंसान बेहद खुश होता है तो अपनी खुशियों को हर किसी से बांटना चाहता है, लेकिन कई बार इंसान अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता है, ऐसे में खुशियों पर लिखे गए इस तरह के खुशी पर अनमोल विचार के माध्यम से न सिर्फ आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकतें है, बल्कि यह विचार आपकी खुशियों में चाचर चांद लगाने का काम करेंगे।

खुशी पर अनमोल विचार

हर किसी के जीवन में सुख-दुःख तो आता रहता है, कभी सुख तो कभी दुःख, लेकिन हमें कभी भी दुखी नहीं होना चाहिए। खुशी के साथ किया गया कार्य जीवन में जीने की प्रेरणा देता है। जीवन में हमेशा ऐसे कार्य करे जिसे करने की आपकी इच्छा होती है इच्छा की विरुद्ध किया गया कार्य हमेशा इंसान के मन में चिंता का भाव उत्पन्न करता है,  हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं परंतु हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए हमें उस मुसीबत का सामना करना चाहिए ।जीवन में खुश रहने के लिए हमेशा सही और गलत का चुनाव करना चाहिए जो इंसान सही या गलत का चुनाव नही करता है वह कभी खुश नही रह सकता है

खुशी पर अनमोल विचार

खुशी पर अनमोल विचार


जिस पल आप खुश होते हैं 
सिर्फ उसी पल अपनी ज़िन्दगी जीते हैं 
इसलिए पूरी ज़िन्दगी ख़ुशी से जीने के लिए 
ज़िन्दगी का हर पल जियें
खुशी पर अनमोल विचार

जिंदगी को खुश रहकर जियो,

क्‍योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता…

आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है…

खुशी पर अनमोल विचार

ख़ुशी ही केवल एक ऐसी चीज़ है
जिसे आप अभी महसूस कर सकते हैं
उस चीज़ को पाने के बारे में सोचें जिसे
आप पूरे दिल से चाहते हैं

मौज लो और रोज लो

अगर ना मिले तो खोज लो


शांति की शुरुआत हमेशा मुस्कान के साथ ही होती है।


“यदि आप खुश रहना चाहते हैं, तो अतीत में न रहें, भविष्य की चिंता न करें, वर्तमान में पूरी तरह से जीने पर ध्यान दें।”

 

खुशी पर अनमोल विचार हिंदी में

खुशी पर अनमोल विचार

खुशी पर अनमोल विचार

ख़ुशी बांटने से बढ़ती है
और गम बांटने से कम
इसलिए दोनों को बाटें और
खुद को अच्छा महसूस करने दें

जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें, आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं!


खुश रहने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं बल्कि यह स्वभाव की बात है। यदि आप खुश नहीं हैं तो बेहतर होगा कि आप इसके बारे में चिंता करना बंद कर दें।


दोस्तों कभी निराश मत होना

यह जिंदगी कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है


उन चीजों पर कभी पछतावा मत करना जिसने तुम्हें हंसाया हो।


यदि आपके अंदर केवल एक मुस्कान है, तो इसे उन लोगों को दें जिन्हें आप प्यार करते हैं। यह आपको खुशी देगा।


कहते हैं! जब आप हंस्ते हो तो आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और जब आप किसी को हंसाते हो तो ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है..


उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है


यदि आप प्रसन्न रहने को अपने स्वभाव में बसा लेंगे तो रोग आपके निकट कभी नहीं आएंगे।


यह जिंदगी छोटी सी है इसे हंसकर जिओ

क्योंकि लौटकर यादें आती है, वक्त नही


सच्चा इंसान मुसीबत में मुस्कुराता है, विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है और निंदा से वीर बनता है।


“सफलता वह है जो आप चाहते हैं, खुशी वह है जो आपको मिलती है।”


अपनी खुशियों की चाबी किसी और की जेब में न रखें
मतलब – आप खुश रहने के लिए स्वतन्त्र हैं, अपनी खुशी के लिए किसी और पर निर्भर न रहें…


खुशी और गम एक दूसरे के समांतर चलते हैं जब एक शांत होता है तो दूसरा भी शिथिल पड़ जाता है


दौलत की तरह ख़ुशी भी प्रत्यक्ष रूप से नही मिलती

यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप ही मिलती है


“प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित वास्तु नहीं हैं, वो आपके कर्मो से आती हैं।”


जब आप अकेले में मुस्कुराते हैं, उस वक्त आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते हैं।


खुशी से जुड़े अनमोल विचार

जिंदगी में जब खुशियां आती हैं तो इंसान अपने इन पलों को संजोना चाहता है ताकि दुख के वक्त में वो इसे याद कर खुश रह सकें। यही नहीं खुशियां को बांटने से मन को प्रसन्नता मिलती है एवं अच्छा महसूस होता है। इसलिए इंसान को कभी भी अपनी खुशियों को जाहिर करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए, बल्कि अपने इन पलों को खूबसूरत बनाना चाहिए।

Khushi par Anmol Vichar

Khushi par Anmol Vichar

Khushi par Anmol Vichar

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी

 

क्योंकि खुशियां, हमारी जिंदगी को उत्साह से भर देती हैं और जीवन जीने का तरीका बदल देती हैं। इसलिए दुखों के बारे में मत सोचें और खुशियों को खुलकर सेलिब्रेट करें।

 

खुशी किसी को अपनी बाहों में लिए हुए है और यह जानना कि आप पूरी दुनिया को पकड़े हैं।


जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्‍ती भी जलाने की जरूरत नहीं…


तुम कभी खुश नहीं रहोगे, तुम लगातार तलाशते रहोगे किस खुशी में है क्या.. तुम कभी नहीं जी पाओगे ,यदि तुम जीवन का अर्थ तलाशते रहोगे

 

Khushi par Anmol Vichar

दोस्तों अगर आप अपनी ज़िन्दगी को खुशियों से भरने के लिए Happiness Quotes In Hindi  गूगल पर ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. ज़िंदगी बेशकीमती है इसलिए ज़िन्दगी के हर पल को जी भर कर जियें कौन जाने कल हो ना हो.

टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं

खुशियां एक ऐसा खजाना है जिसे आप जितना बाटेंगे वो उतना बढ़ेगा।

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
Khushi par Anmol Vichar

Khushi par Anmol Vichar


अपनी चाहत की चीजों को पाने के साथ साथ

जो चीज़े आपके पास हैं उन्ही के साथ खुश रहना सीखे


“खुशिया बाँटने में सागर के समान बनो, ताकि कभी भी आपको ऐसा न लगे की खुशियां बांटने से आप की आपनी खुशियां कम हो जाएँगी।”


एक सरल मुस्कान ही, आपके दिल खोलने और दूसरों के प्रति दयावान होने की शुरुआत होती है।


आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है


अगर खुशियाँ कुछ समय के लिए आपसे दूर हैं, तो इसे हमेशा के लिए भूल न जाएँ मतलब – जीवन में कई बार दुःख का समय भी आता है , लेकिन हमें अच्छे के लिए प्रयास करते रहना चाहिए…


मूर्ख व्यक्ति दूर-दूर तक खुशी तलाश था ,ज्ञानी बिना कुछ कर ही उसे पा लेता है।


खुशियां पहले से निर्मित वस्तु नहीं है, बल्कि यह आपके कर्मों से मिलती है।


हर क्षण खुश रहिये

क्योंकि यही आपके जीवन जीने का आधार है


खुशी पर अनमोल विचार-

इस दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें दूसरे की खुशियां नहीं देखी जाती एवं वे दूसरे को खुश देखकर जलते है। ऐसे लोग अपनी जिंदगी में कभी सफलता हासिल नहीं कर पाते, इसलिए हम सभी को खुशियों के महत्व को समझना चाहिए एवं अपने से जुड़े लोगों को भी खुशियां देने की कोशिश करनी चाहिए।

खुशी पर अनमोल विचार

खुशी पर अनमोल विचार

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं
इसमें देने वाले का कुछ कम नही होता हैं
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं
Muskurana Ek Aisa Uphar Hai
Jo Bina Mol Ke Bhi Anmol Hai
Isme Dene Vale Ka Kuch Kam Nahi Hota Hai
Aur Pane Vala Nihal Ho Jata Hai
मैंने खुद को मुस्कुराते हुए पकड़ा और 
फिर मुझे एहसास हुआ कि
मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा था
ज़िन्दगी कुछ दिनों की महमान है 
जिसने हस कर इसे गुज़ार दिया वही पहलवान है

“पैसे ने कभी किसी को ख़ुशी नहीं दी है,  और न देगा, उसके स्वभाव में ऐसा कुछ नहीं है जिससे ख़ुशी उत्पन्न हो। ये जितना ज्यादा जिसके पास होता है वो उतना ही और इसे चाहता है।”


मिली है जिंदगी तो कोई मकसद भी रखिए, सिर्फ साँसे लेकर वक्त गवाना ही जिंदगी तो नहीं।


आप कितने समय तक जीते है ये मायने नहीं रखता, बल्कि आप कितनी अच्छी तरह जीते हैं यह मायने रखता है।


“ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।”


अहिस्ता चल ए जिंदगी कुछ कर्ज चुकाने बाकि है, कुछ के दर्द मिटाने बाकि है, कुछ फर्ज निभाने बाकि है।


खुशी तब होती है जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उसमें सामंजस्य हो।


दो दिन की जिंदगी है इसे दो उसूलों से जियो, रहों तो फूलों की तरह और बिखरों तो खूसबू की तरह।


अपने आपको किसी भी स्थिति में खुश रखें। क्योंकि हमारे दुख का बड़ा हिस्सा हमारी परिस्थितियों से नहीं बल्कि हमारे स्वभाव से निर्धारित होता है।



 

Related movies