BestDP
दोस्ती पर भरोसा शायरी

दोस्ती पर भरोसा शायरी

best dpbestdpshayariशायरीहिंदी शायरी

Report error

दोस्ती पर भरोसा शायरी-जीवन में एक सच्चा दोस्त का होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक सच्चा दोस्त ही होता है जो आपके हर सुख-दुख में बिना किसी स्वार्थ के आपका साथ देता है,दोस्तों से ही हमारे जीवन में रौनक रहती है,

दोस्ती एक ऐसा आकाश है जिसमें प्यार का चंद्र मुस्कुराता है, रिश्तों की गर्माहट का सूर्य जगमगाता है और खुशियों के नटखट सितारे झिलमिलाते हैं. दोस्ती, एक सलोना और सुहाना अहसास है, जो संसार के हर रिश्ते से अलग है. तमाम मौजूदा रिश्तों के जंजाल में यह मीठा रिश्ता एक ऐसा सत्य है जिसकी व्याख्या होना अभी भी बाकी है. दोस्ती, शुद्ध और पवित्र मन का मिलन होती है। एक बेहद उत्कृष्ट अनुभूति, जिसे पाते ही तनाव और चिंता के सारे तटबंध टूट जाते हैं.

दोस्ती पर भरोसा शायरी

बचपन याद रखियेगा ज़िन्दगी की शाम में,
उम्र महसूस ही नहीं होगी,
सफर के मुकाम में।

दोस्ती पर भरोसा शायरी

दोस्ती पर भरोसा शायरी


ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती

हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती

ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती

उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती


दुश्मनी की तो क्या पूछिये,
दोस्ती का भरोसा नहीं।
आप मुझ से भी पर्दा करें,

अब किसी का भरोसा नहीं।।


खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो दुआ साथ है,
ज़िन्दगी से हारना मत ऐ दोस्त,
जमाना हो न हो ये दोस्त तेरे साथ है…


चिराग रोशन थे जो यारी के अब ढलने लगे है,
वाडे मेरी खुद्दारी के अब खेलने लगे है,
चाँद लकीरे तरक्की की मेरे माथे पे क्या पड़ी,
जो कल तक साथ थे मेरे अब जलने लगे है।


आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.


हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,

दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,

चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,

आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।


क्या ज़रूरी है हर रात में,
चाँद तुमको मिले जानेजाँ।
जुगनुओं से भी निस्बत रखो,

चाँदनी का भरोसा नहीं।।


कोई दौलत पर नाज करते है,
कोई शोहरत पर नाज करते है,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज करते है

दोस्ती पर भरोसा शायरी

दोस्ती पर भरोसा शायरी


खुदा से तेरी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में तेरी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं तुझसे क्या मांगे,
चल तुझसे तेरी उम्र भर का साथ मांगते है।


दोस्ती रूह में उतरा हुआ इश्क़ है, चाहे मुलाकाते कम हो,
लेकिन दिल की धड़कन बन कर साथ धड़कती है।।


दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.


लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,

लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,

हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।


दोस्ती पर भरोसा शायरी

दोस्ती पर भरोसा शायरी-जिंदगी में अच्छे-बुरे वक्त का आना-जाना लगा रहता है। अच्छे समय में तो सभी साथ देते हैं, लेकिन बुरे वक्त में दोस्त की पहचान हो जाती है। अक्सर बुरे समय में सबसे करीबी और साथ निभाने की कसमें खाने वाले दोस्त दगा दे जाते हैं। ऐसे में मन को ठेस पहुंचना और दुख होना लाजमी है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है,

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नही होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीं पर नही होते…


हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है
जिसको देखकर घरवाले बोलते है
इसके साथ दोबारा दिखा तो टाँगे तोड़
देगे तेरी


दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है


सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.


कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,

मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,

कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,

होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।


बेशक थोडा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको…


हमारे तो दोस्त भी किसी जादुई
ताबीज़ से कम नही गले लगाते ही
सारे गम खीच लेते है


दोस्त कितना भी गन्दा हो उसे कभी मत छोड़ना,
क्योकि पानी कितना भी गन्दा हो आग भुजने के काम आता ही है।


जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.


वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है,

बहुत पास है दिल के फिर भी जुदा सा लगता है,

बहुत दिनों से आया नही कोई पैगाम उसका,

शायद किसी बात पे खफा सा लगता है…!!

दोस्ती पर भरोसा शायरी


रिश्तों से बड़ी जरुरत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्ती मिल जाये तुम जैसा अनमोल,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी…


खुदा अगर DOSTI का रिश्ता ना बनाता
तो इंसान कभी यकीन ना करता कि
अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते है।

दोस्ती पर भरोसा शायरी


बेरंग ज़माने भी रंगीन लगते है,
दोस्तों के संग हर पल हसीं लगते है।


बेफिक्र सा हो जाता है ज़िन्दगी का सफर,
जब दोस्त तसल्ली का समा लगाते है।

दोस्ती पर भरोसा शायरी Best Dp


हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.


तुम रूठे रूठे लगते हो,

कोई तरकीब बताओ मनाने की,

मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,

तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…!!

दोस्ती पर भरोसा शायरी


खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!


एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

दोस्ती पर भरोसा शायरी


जीने की नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सालामत रखना
जिनने अपने दिल मे मुझे जगह दी है।


अहसासों में तुम बसने लगे हो,
बस यही जताना तुम्हे बाकी है,
नज़रों को तुम्ही दिखने लगे हो,
बस यही बताना तुम्हे बाकी है

दोस्ती पर भरोसा शायरी


आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.


ये मत सोचना दोस्त की
अपने बीच लड़ाई हो गई तो दोस्ती टूट गई
अपनी यारी बचपन की है मेरे दोस्त
ये लड़ाई झगड़े तो होते रहते है
पर सच्ची दोस्ती कभी नही टूटती

दोस्ती पर भरोसा शायरी


दुनिया क्या लुटेगी हमारी खुशियां,
हम तो खुद ही अपनी ख़ुशी दूसरों को
लुटा कर जीते है।


हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.

दोस्ती पर भरोसा शायरी


दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो
अल्फ़ाज़ से ज्यादा खामोशी को
समझे।


खून का रिश्ता नहीं तुमसे,
पर खून के रिश्ते भी तेरे आगे फीके है,
ऐ दोस्त खो नहीं सकती कभी तुम्हे,
जीने के हज़ार तरीके भी तुमसे सीखे है।

दोस्ती पर भरोसा शायरी Best Dp


मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो.


ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा…
मुझे भी मिल जायेगा कोई दोस्त कृष्ण जैसा

दोस्ती पर भरोसा शायरी Best Dp


तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ में उस रब की जिसने मुझे,
तुम जैसी bestie से मिला दिया।।


मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.

दोस्ती पर भरोसा शायरी Best Dp


 

Related movies