दोस्ती शायरी दो लाइन 2024 :-दोस्त वो लोग होते हैं जिनके साथ हम अपने दुख-सुख बांटते हैं और हमारे जीवन के संकट में सच्चे दोस्त ही हमारी मदद के लिए आते हैं। सच्चे दोस्त निस्वार्थ होते हैं; वे हर बुरी स्थिति में हमारी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इतिहास में सच्चे दोस्तों के कई अच्छे उदाहरण हैं।
दोस्ती शायरी दो लाइन
हम सभी के जीवन में दोस्त बहुत ख़ास होते हैं। दोस्तों के होने से गम आधे और ख़ुशी दोगुनी हो जाती है।
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती का भी होना चाहिए …
थोड़ी सा दिखा नहीं कि नज़र लगने लगता है।
मुझ पर दोस्तों का प्यार,
यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़,
मुझे कर्ज़दार रहने दो।
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
एक चाहत होती है दोस्तो के साथ जीने की,
वरना हमे भी पता है मरना अकेले ही है.
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे।।
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों।।
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
फूलों को खुशबू की जरूरत होती है,
आसमान को तारों की जरूरत होती है,
आप हमे भूल मत जाना क्यूंकी हर
इन्सान को जीने के लिए दोस्तों की
जरूरत होती है।
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और
बिछड़ जाये तो यादें लम्बी !!
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
ना प्यार की चाहत,
ना पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 दोस्त और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था !!!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
दूर हो जाएँ तो जरा इंतजार कर लेना,
अपने दिल में इतना तो ऐतबार कर लेना,
लौट के आयेंगे हम अगर कहीं चले भी गए,
आप बस हमसे दोस्ती बरकरार कर लेना ।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो तुम ,
करके यकीन मुझ पे मेरे पास आके देख लो.
बदलता नहीं सोना कभी अपना रंग,
जितनी बार चाहो आग लगा कर देख लो ।
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
असली हीरे की चमक नही जाती,
अच्छी यादों की कसक नही जाती,
कुछ दोस्त होते हैं इतने खास की,
दूर होने पर भी उनकी महक नही जाती।
एक जैसे dost सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे Dosti करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे ज़मीं पर नहीं होते.
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है,,,
मज़ा तो तब आता है,,
जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले.
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त !!
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते !!
कुछ लोग कहते है
दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई
बराबरी नही करनी चाहिये ।
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहता है,
नज़र कुछ नहीं बस दोस्त का दीदार चाहता है।
दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है,
दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है,
जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए,
फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है।
दोस्ती शायरी दो लाइन 2024
दोस्ती शायरी 2 लाइन 2024-उन बातों को आप अपने दोस्त को बता देते हैं और उनसे सलाह लेते हो आपको विश्वास है कि यह मुझे सही सलाह देगा दोस्त ही एक सलाहकार होता है जो आपको गलत करने से भी रोकता है कुछ दोस्त हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, हम उन्हें किसी भी हालत में खोना नहीं चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करने लगते हैं लेकिन आप उसे सीधे नहीं बता सकते.
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा.
दोस्त एक ऐसा चोर होता है..
जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायुसी,
जिंदगी से दर्द और,
हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!
दोस्ती शायरी 2 लाइन 2024
तुम अपनी यारी निभाना हम अपनी निभाएंगे,
ऐसा करके हम दोनों अपनी दोस्ती निभाएंगे !!!
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है !!
जो कभी तनहा नहीं रहने देता !!
दोस्ती शायरी 2 लाइन 2024
मजिलों से अपनी डर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की ‘
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.!
कुछ लोग सच्ची दोस्ती के लिए शायरी लिखते हैं,
एक हमारा दोस्त है जो की सच्ची दोस्ती सच में निभाता है।
दोस्ती शायरी 2 लाइन 2024
जिंदगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों,
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर,
दुआ करें की कभी ये रिश्ता खत्म ना हो।
हमारे तो दोस्त भी किसी,
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हैं.
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल…
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो
दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती !!!
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं !!
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती !!
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
हर समय फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम हमे,
हम दोस्त की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे कई ज़मानों तक।
आसमान से तोड़कर एक सितारा दिया है,
मेरी तन्हाई को एक सहारा दिया है,
मेरी किस्मत भी मुझ पर नाज़ करती होगी,
क्योंकि ऊपरवाले ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
इतिहास में लिखा है की अच्छी किताबें,
और अच्छे दोस्त जल्दी समझ नही आते.
मैं ऐसा दोस्त नहीं चाहता जो जब मैं बदलूं तब वो बदले
और
जब मैं सर हिलाऊं तो वो सर हिलाए;
मेरी परछाईं ये काम कहीं अधिक बेहतर कर सकती है.
कुंडली मिलती है तो शादी होती है,
मगर मुसीबते मिलती है तो यारी मिलती है !!!
खुदा ना करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाए !!
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाए !!
मांगी थी दुआ हमने रब से
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे
बच्चे वसीयत पूछते है और रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी सलामती पूछता है ।
अंधेरे का एहसास शाम से होता है,
नशे का एहसास जाम से होता है,
यूं तो बहुत दोस्त हैं दुनिया में,
पर दोस्ती का एहसास आपके नाम से होता है।
मेरे हँसी के पीछे का दर्द समझ लेते हैं,
कुछ दोस्त ऐसे हैं जो मेरे गम को,
बड़ी आसानी से ख़ुशियों में बदल देते हैं.
दोस्ती शायरी 2 लाइन 2024
दोस्ती शायरी 2 लाइन 2024 –दोस्तों आप सब जानते हैं कि आज के टाइम पर दोस्ती बहुत ही ज्यादा अनमोल चीज हो गई है और सच्ची दोस्ती बहुत ही ज्यादा कमी को मिलती है और हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी में दोस्ती के क्या मायने होते हैं और एक दोस्त जो कि हमारे साथ इतने सालों तक रहा उससे अगर बिछड़ते हैं तो हमें कितना दुख होता है
इस दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा और खास रिश्तो में से एक है। अगर आपके पास कुछ अच्छे दोस्त है तो आप बहुत खुशनसीब हो क्योकि जिस बात को आप अपने मम्मी, पापा, भाई, बहन से नही कर सकते उस बात को हम अपने दोस्तो से आसानी से शेयर कर लेते है मतलब यूँ समझ लो की दोस्त का होना हमारे जीवन में बहुत ही जरुरी है।
क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में,
रहते तो दोनों दिल में ही है,
लेकिन फर्क तो है,
बरसों बाद मिलने पर,
दोस्ती सीने से लगा लेती है,
और मोहब्बत नजर चुरा लेती है।
Dosti Shayari 2 Line 2024
कुंडली मिलती है तो शादी होती है,
मगर मुसीबते मिलती है तो यारी मिलती है !!!
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये !!
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये !!
Dosti Shayari 2 Line 2024
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे
मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक मुस्कान लिख दे ।
दोस्ती का वो पुराना समय याद आता है, मेरी आँखों भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा याद रहे, यही हमारा दिल हमेशा चाहता है।
Dosti Shayari Do Line 2024
बहुत कुछ खोया बहुत कुछ पाया,
कसम से जिंदगी ने बहुत हसाया बहुत ही रुलाया
पर शिकवा नहीं जिंदगी से हमें कोई,
क्योंकि इसी ने कुछ हसीन दोस्तों से भी मिलाया।
ये दोस्ती का बंधन भी,
कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लंबी,
और बिछड़ जाए तो यादें लंबी.
Dosti Shayari Do Line 2024
चाँद की हद १ रात तक है,
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है
दोस्त वो है जो हमेशा पास रहे,
मतलब भी न हो और हमेशा साथ रहे !!!
किसने कहा के हम बहुत ही ज़िम्मेदार है !!
हमें तो खुद हमारे प्यारे दोस्तों ने सँभाल रखा है !!
अपने दिल में हमें भी बसाए रखना,
हमारी यादों के चराग जलाए रखना,
बहुत लंबा है जिंदगी का सफ़र मेरे दोस्त,
इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना।