BestDP
प्यारी सी गुड नाइट । Pyari Si Good Night

प्यारी सी गुड नाइट । Pyari Si Good Night

best dpbestdpGood Nightshayariशायरीहिंदी शायरी

Report error

प्यारी सी गुड नाइट । Pyari Si Good Night :- रात आने वाले कल का संदेश लेकर आती है. कहते हैं कि जीवन में सफलता की मंजिल के लिए ख्वाब देखना जरूरी होता है. जब हम सो रहे होते हैं तो ख्वाब दबे पांव रात में दस्तक देते हैं. रात में भले अंधेरा होता है लेकिन हमारे सपनों की दुनिया चकाचौंध से भरी होती है. खूबसूरत शब्दों से बुना हुआ एक मैसेज हमारी पूरी रात को खुशनुमा बनाने के लिए काफी होता है. तो क्यों न अपने गुड नाइट शायरी हिंदी में प्यारी सी गुड नाइट से हम किसी और की रात को भी खास बना दें. lovely good night images

प्यारी सी गुड नाइट

प्यारी सी गुड नाइट

Download Image

Pyari Si Good Night

जो आपके दिल के करीब है उन्‍हें शुभरात्रि यानी गुड नाइट कहना तो बनता है। तो आप भी भेजें अपने चाहने वालो को और सोने  से पहले उनके चहरे पे लाये एक अच्छी सी मुस्कुराहट ।

सपनों से प्यार करने वालों को,

अक्सर रात को नींद नहीं आती ।

शुभ रात्रि !


मीठे मीठे सपनों में खो रहा हूँ

गुड नाइट दोस्तों मैं अब सो रहा हूँ !

प्यारी सी गुड नाइट


अच्छी नींद के साथ सोना
और नई उम्मीद के साथ जागना!
अपनों का ख्याल रखना जानू

Pyari Si Good Night


ये सितारे चाहतें है की रात आये,

हम लिखे जो आपका जबाब आये,

सितारों की चमक तो नही है मुझमें,

लेकिन हम ऐसा क्या करें,

जो आपको हमारी याद आये!


ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है,
कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है,
ऐ चाँद ज़रा धीमी कर दे अपनी रोशनी,
मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है।

प्यारी सी गुड नाइट । Pyari Si Good Night


दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,

बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,

कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,

GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !

प्यारी सी गुड नाइट

प्यारी सी गुड नाइट

प्यारी सी गुड नाइट

Download Image


रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे

Pyari Si Good Night


रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,

हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,

आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,

हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं

 Pyari Si Good Night


रात का चाँद आसमान में निकल आया है
साथ में तारों की बारात ले आयी है
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है!


कैसा होता अगर कभी रात न होती,

फिर सपनों में उनसे मुलाकात न होती,

वो वादा करते हमसे मिलने का सपनो में,

न मिलते हम न आँखें चार होती!


जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,

रात होती है तो आँखों में उतर आता है,

मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,

वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है!

प्यारी सी गुड नाइट


कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है..!!


रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।


मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना

चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना

तो हम कैसे सो सकते हैं

तो आपको गुड नाईट कहे बिना।

प्यारी सी गुड नाइट 


कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है


होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,

शायद नजर से हमारी बात हो जाए,

इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,

शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।


देखो फिर से रात आ गयी गुड नाईट
कहने की बात याद आ गयी बैठे थे
गुमसुम होकर चाँद को देखा
तो तुम्हारी याद आ गयी।


फूलों की तरह महकते रहो,सितारों की तरह चमकते रहो

किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,खुद भी हँसो और औरों को भी

हँसाते रहो!


कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो!


हम ना होते तो आप खो गए होते,

अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,

हम तो आपको GOOD NIGHT

कहने के लिए उठे है,

वरना हम अब तक सो रहे होते !


प्यारी सी गुड नाइट 

प्यारी सी गुड नाइट-अगर कोई हमें रात को सोने से पहले प्यारी सी गुड नाइट भेज देता हैं तो इससे हमें एहसास होता है कि दुनिया में कोई है, जो रात को सोने से पहले हमें याद करता है. खूबसूरत शब्दों से बुना हुआ एक गुड नाईट शायरी मेसेज हमारी पूरी रात को खुशनुमा बनाने के लिए काफी होता है. हम आपके लिए लेकर आये हैं गुड नाइट शायरी हिंदी में जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उनकी रात को खास बना सकते हैं.

Download image

जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !

प्यारी सी गुड नाइट । Pyari Si Good Night


इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया


काश आपकी सूरत इतनी प्यार ना होती,

काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,

सपनो मे ही देख लेते हम आपको,

तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती।


जब भी आपके बिना रात होती हैं
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।

प्यारी सी गुड नाइट


ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है,

ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह

है,अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है,

और अगर न मिले तो सपने की तरह है!


कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!


प्यारी सी रात हो,

बस एक तू मेरे साथ हो सनम,

बाँहों में तुम ले लो हम को,

और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!


हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ ।


इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैं
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं


हर रात आपके पास उजाला हो,

हर कोई आपका चाहने बाला हो,

आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,

ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो..!!

प्यारी सी गुड नाइट


कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा
जो पढ़ रहा है गुड नाईट मैसेज हमारा।


एक जैसे दोस्त सारे नही होते,

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं

होते,आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते!


आपके प्यारे से चेहरे को देखकर कर कुछ हो गया,
आपकी नशीली आँखों में दिल मेरा खो गया,
आज आप फिर मेरे सपनों में आ जाओगे,
यही सोचकर मैं खा पीकर सो गया।


कितनी दिल नशी ये रात आई है !
आपकी ही मेरे लवो पे बात लाई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।


मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में,

जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,

अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,

जरा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए !


भेजा है तारों को तुम्हे सुलाने के लिए
आया है गगन में चाँद तुम्हे लोरी सुनाने के लिए
खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम
सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए


कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,

प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,

नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!


कितनी जल्दी ये शाम आ गई
गुड नाइट कहने की बात याद आ गई
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई।
“शुभ रात्रि जानू”


आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नही चाहते,

एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते,

नींद तो बहुत है हमारी आँखों मे,मगर आपसे बात करे बिना

हम सोना नही चाहते!


दिन गुजर गया है बहुत रात हो गई है,

आज आप सोजाओ,

कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते !

Good Night


“देखो फिर रात आ गयी ,

गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,

हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,

चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !

Good Night Sweet Dreams

प्यारी सी गुड नाइट


ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं


कितनी प्यारी चांदनी रात है
तारो की बारात भी साथ है
हवा भी चल रही है ठंडी ठंडी
मौसम भी बड़ी खास है!
Good Night My Love


सोचते है एक गुलाब भेज दे
चाहते है मोहताज भेज दे,
जा रहे हो सोने तो दिल करता है
आपकी पलकों पे एक प्यारा सा
ख्वाब भेज दें!”शुभ रात्रि जानू”


आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो.


” रात को चुपके से आती है एक परी !

कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी

कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ

भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !


“रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,

साथ मे तारो की बारात लाया है,

जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,

मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !


 

Related movies