रूम कलर फोटो :- अपने रूम की दीवार पेंट कलर स्कीम चुनना न केवल मुश्किल है बल्कि समान रूप से महसूल जैसा है. एक्सपर्ट कहते हैं, रूम की दीवार के रंगों को न सिर्फ घर की पर्सनैलिटी बल्कि उसमें रहने वालों से भी मैच करना चाहिए । अधिकतर लोग वास्तु के मुताबिक अपने घर की दीवार के रंगों को चुनते हैं । आप भी अपनी पसंद, फर्नीचर और कमरे के हिसाब से रंगों की स्कीम चुन सकते हैं । आइए ...