happy birthday wishes for brother 2 line : भाई चाहे छोटा हो या बड़ा, वो हमारे परिवार में सबसे अच्छा दोस्त होता है। उनसे हम अपने बचपन की सारी यादें साँझा करते हैं। इसलिए हमें अपने भाई को प्यार जताने और खुश रखने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए। अगर मौका भाई के जन्मदिन का हो तो कहना ही क्या। भाई के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं देना आपके भाई के लिए प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिए बेहतरीन तरीका है। इस लिए इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Happy Birthday Wishes for Brother 2 Line in Hindi, जिनकी मदद से आप भाई को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।
happy birthday wishes for brother 2 line
One of the best parts of my life is you. May God’s blessings shower you always. Happy birthday.
Before you go out today, make sure your pockets are empty. It’s your day to have others treat you! I hope you enjoy your birthday, dear brother.
खुशियों से भरा रहे आँचल तुम्हारा
फूलों से महकता रहे आँगन तुम्हारा
करते हैं दुआ खुदा से माँगो एक
और आपको मिल जाए खुशियों का जहान सारा
सितारों से सजा जहान होगा
हर जहां में आपका सम्मान होगा
जन्मदिन पर है ये दुआ आपके
आप जो भी करो वही काम महान होगा
Happy Birthday Janamdin Shayari 2 Line । हैप्पी बर्थडे जन्मदिन शायरी दो लाइन
खुशियों से भरा रहे आँचल तुम्हारा
फूलों से महकता रहे आँगन तुम्हारा
करते हैं दुआ खुदा से माँगो एक
और आपको मिल जाए खुशियों का जहान सारा
पूरी हो दिल की हर ख़्वाहिश तुम्हारी
यही है उस खुदा से गुज़ारिश हमारी ..!!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ढेर सारी
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं,
भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे।
Happy Birthday Wishes For Brother 2 Line
आज का दिन आपके जीवन का बहुत खास बने,
ईश्वर करे वो आपको सभी दुखो से आजाद करे।
– हैप्पी बर्थडे भैया
मुश्किलें भी मेरे सामने आने से डरती हैं
क्योंकि मेरे भाई के आगे उनकी एक भी नहीं चलती है।
– हैप्पी बर्थडे भैया
आप में ही मुझे मेरा खुदा दिखता है,
सच कहू तो मुझे आपसे ज्यादा आपका हस्ता हुआ चेहरा अच्छा लगता है।
– हैप्पी बर्थडे बड़े भैया
Happy Birthday Wishes For Brother 2 Line
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों-सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे…
happy birthday wishes for brother 2 line
happy birthday wishes for brother 2 line : भाई का हमारे जीवन में कितना महत्व है ये तो आप सभी जानते हैं । लेकिन भाई होने के साथ-साथ वह हमारा एक अच्छा दोस्त भी होता है जो हमारे हर सुख दुःख में साथ देता है । माँ बाप के बाद एक भाई ही होता है जो अपने परिवार का ख्याल रखता है ।
इसी लिए हमारा भी यह फर्ज बनता है की हम अपने भाई के Birthday पर उनको खुश करने के लिए उनको एक अच्छी सी सरप्राइज पार्टी देनी चाहे । ताकि उनको भी अपने Birthday पर ख़ुशी मिले । happy birthday wishes for brother 2 line
चांद से चांदनी लाए हैं,
बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम,
दुनिया की सारी खुशियां लाए हैं।
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई जी 🍫🎂
हम लड़ते जरूर हैं लेकिन मैं तुम्हें,
दिल से प्यार करता हूँ !
मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो !
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई 🍫🎂
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई,
आपके साथ प्यार और देखभाल,
के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !
फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा !
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂
happy birthday wishes for brother 2 line
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !🍫🎂
मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस Cake🎂की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी !
Happy Birthday Brother🍫🎂
आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे !
हैप्पी बर्थडे भाई !🎂
भगवान तुम्हारे सभी सपने सच करे
और तुम्हें जीवन में सफलता दिलाए !
Happy Birthday Bro🎂
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।
Happy Birthday Brother🎂
बार बार दिन ये आए बार बार,
ये दिल गाये तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरजू !!
Happy Birthday Bhai🎂
जब तक सूरज चाँद रहेगा भाई तेरा Birthday
याद रहेगा बस तू Party देना मत भुलना !!
Happy Birthday Bhai🎂
आपकी सारी मुश्किलें हल हो जाए !
गम आपकी जिंदगी से गुज़रा कल हो जाए !
दुआ है पूरे हों मेरे भाई के हर ख़्वाब !
हैप्पी बर्थडे भाई 🍫🎂!
मेरे जीवन की सबसे अच्छी यादें आपके साथ हैं,
भगवान करे आपका आने वाला समय बेहतरीन हो !
जन्मदिन मुबारक हो भाई !!
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूँ ।
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !!🎂🍫
भाई भाई के रिश्ते तब खास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं !
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !!🎂🍫
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नजरों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,
मेरे प्यारे भाई जन्मदिन मुबारक हो !!
दीपक में अगर रोशनी न होता,
तो अकेला मैं इतना मजबूर न होता,
हम भाई को खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता !
भाई के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
कैसा लगा आपको यह Happy Birthday Wishes For Brother 2 Line पोस्ट यदि आपको अच्छा तो अपने भाई को खास उसके Birthday पर शेयर करें और दें अपने भाई को ढेर सारी शुभकामनाएं यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें । (धन्यवाद्)
1 Comment
[…] Happy Birthday Wishes For Brother 2 Line […]