राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी । Radha Krishna dard bhari shayari –राधा कृष्ण से कितना प्रेम करती थी , राधा को यह एहसास हो गया था कि श्रीकृष्ण भगवान हैं और वह श्रीकृष्ण के प्रति एक भक्त की तरह थीं, जिसे कई बार लोग भौतिक प्रेम समझ लेते हैं, इसलिए कुछ का मानना है कि राधा और श्रीकृष्ण के बीच विवाह का सवाल पैदा ही नहीं होता है,राधा और श्रीकृष्ण के बीच का रिश्ता एक भक्त और भगवान का है,बृजवासियों को पता था कि यह राधा हैं, जो श्री कृष्ण के वेश में घूमती हैं. इसलिए बृज के लोग उन्हें हे राधे-हे राधे कहकर पुकारते थे.
Radha Krishna Dard Bhari Shayari
राधा कृष्ण का प्रेम हमारे इतिहास में अमर है, आज हम उन्हीं के अमर प्रेम पर राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी साझा करने जा रहे है। Radha Krishna dard bhari shayari
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ
राधिका गोरी जैसे एक दूसरे से मिल
गए हों चाँद चकोरी।
कुछ खास नही बस इतनी सी है
मोहब्बत मेरी,
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम!
Radha Krishna dard bhari shayari
दुनिया को प्रेम का सही अर्थ जो समझाना था।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी best dp
चुप रहकर हम तुमको आजमाएंगे,
तुम हमसे दुर होकर भी जिंदगीभर प्रेम निभाएंगे।
Radha Krishna dard bhari shayari
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो
जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई !!
Radha Krishna dard bhari shayari
मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरियों का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती
पल की मिले बस दुआ है तुम्हारे साथ मिले।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई !!
कान्हा के प्यार में पड़कर !!
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई !!
Radha Krishna dard bhari shayari
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी –जब जब प्रेम की परिभाषा दी जाती है तो राधा कृष्ण का जिक्र जरूर किया जाता है। क्योकि इनके प्रेम में कोई स्वार्थ नहीं था। राधा कृष्ण का प्रेम निष्पाप और निःस्वार्थ था। इसीलिए आज भी दुनिया उनके प्रेम की गाथा गाती है और राधा कृष्ण की प्रेम कहानी अद्भुत प्रेम कहानी के रूप में जानी जाती हैं।
सुध-बुध खो रही राधा रानी !!
इंतजार अब सहा न जाएँ !!
कोई कह दो सावरे से !!
वो जल्दी राधा के पास आएँ !!
राधे-राधे !!
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहा मैं नहीं हूँ
राधा ने मुस्कुराकर के कहा बस मेरे नसीब में।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी bestdp
राधा की हृदय में श्री कृष्ण !!
राधा की साँसों में श्री कृष्ण !!
राधा में ही हैं श्री कृष्ण !!
इसीलिए दुनिया कहती हैं !!
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण !!
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत।
दिल तुमसे लगा बैठे हैं
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे
एक तू ही है कन्हैया
जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है.
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
राधा ने़ जब़ चाहा कृष्णा को़ चा़हा
रू़ह तो मिल ग़यी दोनो की म़गर
क़भी शादी का़ बंधन ना ब़ध पाया
ख़्वाहिश बस इतनी सी..चाहिए एक छोटा सा पल, और साथ सिर्फ तुम सिर्फ तुम!
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण….!!
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
राधे राधे
ब़हुत हसरत थी़ कोई ह़म्हे टूट़ कर चाहे,
लेकिऩ हम़ ही टूट़ गए कि़सी को चाह़ते चाहते..!!
राधे राधे
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी इन हिंदी
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी – राधा और कृष्णा ये सिर्फ दो नाम नहीं है परन्तु ये संपूर्ण प्रेम की परिभाषा है, राधा अधूरा है श्री कृष्ण के बिना ठीक उसी प्रकार श्री कृष्ण अधूरे हैं राधा के बिना, जब भी हम प्रेम की बात करते है तब कृष्ण और राधा का नाम सर्वप्रथम मुख पर आता है। इसलिए आपके लिए राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी इन हिंदी
हिन्दू धर्म के पुरानो में राधा-कृष्ण जी के प्रेम को अमर कथा बताया गया है राधा और कृष्ण हमारे भारत के हिंदू धर्म में सबसे प्रसिद्ध देवी-देवता माने जाते है भारतीय पौराणिक कथाओं से लेकर विभिन्न प्रकार की कविताओं तक उनके प्रेम की कहानी बहुत बार कही जाती है इनकी प्रेम कहानी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। हे कृष्णा तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा मन से हो जाना ही काफी है मेरे लिए
भरोसा है मुझे बंसीधर तेरे नाम का
कदम कदम पर है तेरा ही सहारा
धोका कभी ना खाऊ मैं
मैन पिया है प्याला राधे राधे नाम का ।।
श्री राधे राधे ।।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी इन हिंदी
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी इन हिंदी
हे कान्हा !!
तुम संग बीते वक़्त का !!
मैं कोई हिसाब नहीं रखती !!
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ !!
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती !!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी इन हिंदी
प्रेम ही राधा प्रेम ही मीरा,
प्रेम बिना हैं, कृष्ण अधूरा
जो दौड़ कर भी ना मिला वो संसार का तृष्ण है,
जो बिना दौर के प्रेम मिल जाये वो राधा का कृष्ण है
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं…!!
जग से प्यारी है राधे कृष्ण तुम्हारी जोड़ी
दिया है संसार को प्यारा संदेश
बिछड़े कभी ना जो मिले एक बार ।।
श्री राधे राधे ।
मधुबन में भले कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
Radha Krishna dard bhari shayari in Hindi
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी !!
राधा की आँखें तरसी होंगी !!
जब कान्हा मथुरा गये होंगे !!
दिल भी बहुत रोया होगा !!
जब वो रूक्मिणि के भये होंगे !!
Radha Krishna dard bhari shayari In Hindi
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
कृष्ण तुम सार हो प्रमाण हो
भागवत का अर्ध्य हो
मंद मुस्कान हो भक्त को
शिशुपाल को विभत्स्य हो
तुम बुद्ध हो, प्रबुद्ध हो
विभीषिका की रक्त रंजित भूमि में भी
संतुलन का प्रमाण हो
Radha Krishna dard bhari shayari In Hindi
जिस पर राधा को मान है,
जिस पर राधा को गुमान है,
ये वही श्री कृष्णा है जिसके दिल में हर जगह राधा विराजमान है
श्री कृष्ण अच्छे लोगों की परीक्षा बहुत लेते है,
परंतु कभी उनका साथ नही छोड़ते…
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देते है,
परंतु उनका की साथ नही देते…!!
Radha Krishna dard bhari shayari In Hindi
मेरे कृष्ण सावरे, हुवे तेरे प्यार मैं बावरे
मोह लिया मन मेरा तेरी बंशी की धुन ने ।।
राधे कृष्ण ।।
Radha Krishna dard bhari shayari best dp
सांवरे तेरी मोहब्बत को नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।
Radha Krishna dard bhari shayari In Hindi
आज वो पावन प्रेम कहाँ !!
कहां उनसी प्रेम कहानी है !!
कहां वो नटखट कृष्णा हैं !!
कहाँ वो राधा दिवानी है !!
वेद प्रकाश वेदांत !!
Radha Krishna dard bhari shayari bestdp
Leave a Reply