Khatarnak Attitude Shayari – खतरनाक Attitude शायरी –
खतरनाक Attitude शायरी के इस पोस्ट में आने वाले सभी लोगों का दिल से स्वागत है। Khatarnak Attitude Shayari की ये पोस्ट उन लोगों के लिए है अपने व्हाट्सप्प के स्टेटस और फेसबुक या इंस्टाग्राम के स्टेटस पर अपना ऐटिटूड दिखाना चाहते है
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
ये छिन नहीं सकता।
पाँव भले ही थके हैं, पर हार नहीं मानी है।
क्या होता है Attitude, ये सारी दुनिया को दिखानी है।।
खतरनाक Attitude शायरी
हस्ते थे जो कभी मुझे डूबते हुए देखकर
मर ही ना जाएं कहीं हमें उड़ता देखकर
खतरनाक attitude shayari
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।
कहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।
खतरनाक attitude shayari
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे
झुकाने मे,बेटा तू तो कोशिश भी
मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी
मुझे गिराने मे.
खतरनाक attitude shayari
कमजोर न समझना
मेरे हालात देखकर ,
वो हालात भी बदला है यारों
मेरे खयालात देखकर।
खतरनाक एटीट्यूड शायरी
जिनकी फितरत में ही दगा है वो कभी वफ़ा नहीं करते
जो पेड़ ज्यादा ऊंचे हो जाते हैं वो छाँव नहीं करते
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई।
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
खतरनाक एटीट्यूड शायरी
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
खतरनाक एटीट्यूड शायरी
छोड़ते और हम मुस्कुराना।
बेगानों सी है ख्वाहिस मेरा, अफसानों में रहता हूँ।
Success तो मेरी Girlfreind जैसी है।
नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद
दुनियादारी की चादर ओढ़ी है,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है।
बदमाश तू हम जनम से है पर कभी
बदमाशी दिखाई नहीं जिस दिन बदमाशी
दिखा दी उस दिन लोगो का घर से
निकलना मुश्किल है.
देखकर मुझे सारा जमाना, उल्फ़त मेरे नाम करता है।
हम वो हैं यारों जिसे, जलता सूरज भी रूककर सलाम करता है।।
खुश हूँ अपनी छोटी सी दुनिया में,
सफलता धीमी जरूर है पर जितनी भी है ज़मीर के साथ है
खतरनाक Attitude शायरी
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो
कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!
मेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेना,
कहीं ऐसा ना हो बिन पैरों घुंघरु मुजरा करना पड़े।
खतरनाक Attitude शायरी
जिसका तू Attitude पड़ रही हैं..
औरों की राहों पर तो कमजोर चला करते हैं।
आँधी हैं हम, अपना रास्ता खुद बना लिया करते हैं।।
हम तो प्यार करने वालों के दीवाने हैं,
चेले कल भी नहीं थे उस्ताद आज भी नहीं है
आजकल मेरे आँखों को देख
लोग नशेबाज़ कहते हैं,
जो लोग खुद धोखेबाज़ है
वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं
ख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकि,
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं।
ना वो भी हमे उस्ताद मानते है.
ये वक्त कह रहा है हमसे, ठहर जा मुझे देखकर।
इसकी गुस्ताख़ी क्या बयां करूँ, ये जलता है मेरी रफ़्तार देखकर।।
उन परिंदों को कैद करने की मेरी फितरत नहीं
जो हमारे साथ रहकर गैरों के साथ उड़ने का शोक रखते हैं
खतरनाक Attitude शायरी
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे..!!
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै।
ही मोर बना के पेले है..
धधकते शोलों को शबनम में बदल दे
ऐसी तक़दीर हैं हम।
वह खुदा भी तरसे दीदार के लिए
ऐसी तस्वीर है हम।।
मोहब्बत में हारे हैं अब कुछ तो बनना पड़ेगा,
कितनी काबलियत रखते हैं ये एहसास तो दिलाना होगा
शेर को जगाना और हमे सुलाना
किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं
जहा मैटर बड़े होते हैं..!!
अगर फितरत हमारी सेहने की ना होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती।
पहले अपनी औकात बनाओ..
ले के जिगर शेर सा, ज़माने में जिया करते हैं।
तेरे जैसे ३६ को, रोज कफ़न दिया करते हैं।।
जो औकात की बात करते हैं
उनके पास हमने जिओ के सिम देखे हैं
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है..!!
खतरनाक Attitude शायरी
चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए हमारे आंखों के इशारे ही काफी है।
Hum कपड़े सुखाते हैं.
सारी कायनात में खौफ किसका होता है।
डरता है जिससे सारा जमाना
हमें शौक उसी का होता है।।
बेबी तू हमारा मुक़ाबला कहाँ कर लेगी,
हम तो बोतल पी कर भी पता नहीं चलने देते,
तू गोल गप्पे खाकर शोर मचा देगी
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है..!
कुछ सही तो कुछ खराब करते है,
इसीलिए लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।
उनको Humari याद दिलानी होगी
तू ख्वाबों का दरिया है, एक दिन गटर बन जाएगा।
मैं हकीकत का सैलाब हूँ, मुझे कौन रोक पायेगा।।
सब निकाल देंगे जो तेरे दिल में वेहम हैं,
पूछ के देख अपने दोस्तों से मेरे कितने फैन हैं
दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है..!!
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नजर आओगे।
वो गरम है या NAHi..
खतरनाक Attitude शायरी हिंदी
जिन्दगी एक मौक़ा है, दुनिया को दिखाने के लिए।
कोई कसर नहीं छोड़ेंगे यारों, जमाने को झुकाने के लिए।।
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं|
हम बात ख़त्म नहीं करते
कहानी ख़त्म करते हैं..!!
Attitude का अंदाज़ यही से लगा लो,
तुम Player बनना चाहते हो और मै Game Changer।
कौनसी छोरी, किस वक्त_पटानी हे.
सितारे हो जिसकी गर्दिश में, उसे आसमान कहते हैं,
चलती है सारी दुनिया जिसकी ताक़त से, उसे भगवान् कहते हैं।।
जरुरत नहीं है जिसके शख्शियत को किसी पहचान की,
मोहब्बत हो जिसकी तमन्ना हर वक्त,
उसे ही Arman कहते हैं।।
बुरा नहीं हूँ मैं
बस किसी को पसंद नहीं हूँ मैं
नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!!
हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे हटके,
जिसे देखते ही दिल को लगे 440 Volt के झटके।
खुद के वादे से मुकर जाना उसे आता है.
बिना कुछ किये तक़दीर नहीं बदलती
बिना रंग भरे तस्वीर नहीं बदलती
अगर बदलना है तो सबसे पहले सोंच को बदलो यारों
क्योंकि नियत को बदले बिना, जमीर नहीं बदलती।
आँधियों से टकराने में,आसियाना कम लगता है।
धधकती आग है जो मेरे सीने में
उसे बुझाने में समंदर भी कम लगता है।।
बेटा तस्सल्ली से पड़ा होता तो जरूर समझ में आ जाते हम
तूने जरूर कुछ पन्ने बिना पढ़े पलट दिए होंगे
हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा..!!
सुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैं,
दुश्मनी करने का नहीं।
तरह छोटी कर देता हुँ.
अगर गिरना है तो उस झरने की तरह गिरो
जो ऊँचे पर्वत से गिरकर भी अपना अस्तित्व नहीं खोता।।
एक ऐसा उसूल रखा है ज़िन्दगी में मैंने
जिसे अपना समझा उसे परखा कभी नहीं
Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने
किसी से बात नही की..!!
छूना चाहता हूँ मैं भी बुलंदियों को
पर गलत राह पर जाना मेरे किरदार में नहीं
मैं कहाँ तेरी औकात से..
जिस से दिल न मिले मैं तो हाथ भी न मिलाऊं,
तुम बात करने की सोचते हो मैं तो आँख भी न मिलाऊं
औकात का पता तो वक्त
आने पर चलता है यारो,
रात को गिधड कितना भी चिल्ला ले,
सुबह को दबदबा तो शेर का ही होता है..!!
हम तो जिगर वाले हैं हमारा डर से कैसे वास्ता,
हम तो कदम भी वहाँ रखते हैं जहां लोगों को लगता भी नहीं होगा के वहाँ है कोई रास्ता