BestDP
पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

best dpshayariशायरीहिंदी शायरी

Report error

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स :- ये पोस्ट हमने खासकर आपके लिए बनाई गई है अगर आपको मोटिवेशन के लिए Positive Good Morning Quotes in Hindi की जरूरत है। दोस्तों हर मॉर्निंग सुरज की किरण हमारे लिए एक नयी उम्मीद और नया अवसर के साथ नया सवेरा लेकर आती है। जब भी हम सुबह उठते हैं तो हम सबसे पहले कुछ नया, कुछ दिलचस्प और कुछ मज़ेदार करना पसंद करते हैं। ताकि दिन की शुरुआत अच्छी हो और सारा दिन अच्छा हो।

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

!!जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है फिर चाहे वो “नींद” से हो या “अहम” से हो या फिर “वहम” से हो!! प्रणाम

हमारे लिए दिन की अच्छी शुरुआत होना हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है जिसका कोई मूल्य नहीं लग सकता। ये एक ऐसी छोटी सी पॉजिटिव अच्छी शुरुआत है जो आपके जीवन में और आपके व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव ला सकती है। ऐसे ही पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स के साथ आप अपने दिन को Positive Good Morning Quotes के साथ ट्रिगर कर सकते हो जो आपको दिन भर की कठिन प्रस्तिथियों से झूझने में मदद करेंगे।

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

कभी कभी हमें अपने जीवन में थोड़े से धक्के की जरूरत पड़ती है। वैसे ही ये पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स आप में उत्साह भरने के लिए एक धक्के का काम करेंगे। ऐसे ही उत्साह की जरुरत आपके दोस्तों, मित्रों और रिश्तेदारों को भी होती है। उनके साथ भी ये Positive Good Morning Quotes in Hindi अपने अपनों को भेजे और उनका अच्छा दिन भी उत्साह के साथ शुरू करने में मदद करें।

चरित्र एक वृक्ष है, और प्रतिष्ठा,यश, व सम्मान उसकी छाया है। 
लेकिन विडम्बना यह है कि वृक्ष का ध्यान बहुत कम लोग रखते हैं , 
परन्तु छाया सबको चाहिए।।
🙏 सुप्रभात 🙏

 

जीवन में सदा, अपनों को समझने का प्रयत्न करो परखने का नहीं
🙏 सुप्रभात 🙏
!!हमेशा तैयारी के साथ रहना साहब मौसम और इंसान कब बदल जाए!! 
प्रणाम,वंदेमातरम्

 

!!हर समस्या के तीन समाधान होते हैं स्वीकार करो,

बदल दो या फिर छोड़ दो.....!! 

प्रणाम,वंदेमातरम्
✍️✍️
मेहनत का फल,

मुसीबतों का हल

और आने वाला कल

ईश्वर के हाथ में है।

इसलिये, उम्मीद संसार से नहीं..
संसार को रचने वाले से रखनी चाहिए l

🙏शुभ प्रभात 🙏
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए, 
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है, 
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए, 
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है.!! 
🙏 Good morning 🙏
परिस्थितियों के अनुसार सब चीजें सुन्दर है जो स्कूल की घंटी,
सुबह के समय बेकार लगती है वो ही घंटी छुट्टी के समय बहुत ही अच्छी लगती हैं
🙏सुप्रभात 🙏

Positive Good Morning Quotes in Hindi

ऐसे ही आप भी अपने दिन की शुरुआत Positive Motivational Quotes के साथ करें जो आपको दिन भर शांत और खुश रखेगा। ये Positive Suprabhat Suvichar ऐसे हैं जो आपको मैसेज भेजने और आपको याद करने वाले की सुबह जल्दी उठने, जल्दी काम शुरू करने, वो भी पूरे उत्साह के साथ, में मदद करेगा। किसी ने सही ही कहा है “जो सोवत है वो खोवत है जो जागत है वो पावत है”।

Positive Good Morning Quotes in Hindi

Positive Good Morning Quotes in Hindi

परिवार को मालिक नहीं, 

माली बन कर सँभालिये, 

जो ख़याल तो सब का रखता है,

पर अधिकार किसी पर नहीं जताता...

🙏🏻 सुप्रभात 🙏🏻
Good morning...😊
!!झूठ सुनने का मजा तब और आता है.....

जब सच्चाई पहले से ही पता हो.....!!
प्रणाम, गुड मॉर्निंग
दौलत एक ऐसी तितली है 

जिसे पकड़ते-पकड़ते इंसान ईश्वर से 

और अपनों से दूर निकल जाता है.

🌹🌹सुप्रभात🌹🌹 आपका दिन मंगलमय हो
मनुष्य में सुंदरता की कमी हो तो अच्छे आचरण से पूरी की जा सकती है 

पर अच्छे आचरण की कमी हो तो वह सुंदरता से पूरी नही की जा सकती ll
🙏🏼शुभ प्रभात🙏🏼
!!सामर्थ्य भी पराजित होता है 

यदि उसका आधार अधर्म हो,

यकीन ना हो तो देख लो..... 

द्रोणाचार्य,भीष्म और कर्ण.....!!
प्रणाम, गुड मॉर्निंग
इस पूरे संसार में सबसे सुखी वही है

जिसने जान लिया कि संसार में सुखी कोई भी नहीं है…

🌸आपका दिन शुभ हो🌸
कागज़ उड़ता है अपनी किस्मत से

लेकिन काबिलियत से उड़ता है पतंग

आप भी एक दिन छुओगे उचाईयों को

अगर काबलियत है आपके संग…

🙏 सुप्रभात 🙏
समय की एहमियत को समझिए

अगर समय सही है तो सब अपने हैं

वरना सब पराए…

🌸आपका दिन शुभ हो🌸

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

यदि आप सुबह की शुरुआत एक सकारात्मक सोच के साथ करना चाहते हो और अपने दोस्तों को भी इसी सोच के साथ कुछ भेजना चाहते हो तो उम्मीद है आपको हमारे यह Morning Quotes Hindi बहुत पसंद आने वाले हैं और हमें उम्मीद है यह पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स आपको और आपके चाहने वालो को मोटिवेट जरुर करेंगे

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग

जिन्दगी जीने का सबसे अच्छा तरीका वही है

जो स्वयं को संतुष्टि दे
और
दूसरों को कोई तकलीफ ना दे*🪴 सुप्रभात 🪴
!!कोई अगर आपके रास्ते में गड्ढा खोदे तो परेशान मत होना 

क्योंकि ये वही लोग हैं जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे!!
प्रणाम,  सुप्रभात
 !!"मूत्यु"एक सत्य है 
इस सत्य से डरो मत 
और इस सत्य को कभी भुलो भी मत!!
प्रणाम सुप्रभात
!!उठा कर फेंक दो उन रिश्तो को गहरे समंदर में,

जिनमें वक्त पड़ने पर स्वार्थ की बू आती हो!!

प्रणाम सुप्रभात
किरण चाहें सुर्य की हो या आशा की।
जब भी निकलती है तो सभी अंधकारो को मिटा देती है।।
🙏 सुप्रभात 🙏
"तन" जितना "घूमता" रहे
उतना ही "स्वस्थ" रहता है।

और....

"मन" जितना "स्थिर" रहे
उतना ही "स्वस्थ" रहता है
🙏 सुप्रभात 🙏
जीवन में पराया कोई नहीं होता;
सिर्फ मन का वहम है.....।

भरोसा रूका तो इंसान पराया होता जाता है, 
और सांसे रूकी तो शरीर पराया हो जाता है।

|| शुभ दिन||
🙏🏾💕🙏🏾
!!जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है

 फिर चाहे वो "नींद" से हो या "अहम" से हो या फिर "वहम" से हो!! 

प्रणाम

दोस्तों आपको हमारे ये पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी कैसे लगे आप हमें कमेंट कर के जरूर बताये आप हमें अपने बेस्ट मैसेज भी हमें कमेंट में डाल सकते हे अगर हमें पसंद आये तो आप के मैसेज इस पोस्ट में डाल दिए जायगे आप हमें कमेंट जरूर करे ।

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स ,Positive Good Morning Quotes,Positive Good Morning Quotes in Hindi ,पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

Related movies