BestDP
गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning Anmol Vachan In Hindi

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning Anmol Vachan In Hindi

best dpgood morningगुड मॉर्निंग

Report error

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी-कहा जाता है जिसकी सुबह अच्छी होती है उसका दिन भीअच्छा होता है। प्रभात संदेश हमने व्यक्ति के जीवन को सुंदर और ऊर्जावान बनाए रखने के उद्देश्य से लिखा है।यह संदेश आपके जीवन को ऊर्जावान बना सकता है।आपके मन मस्तिष्क में उठने वाले अनावश्यक विचारों को दूर कर सकता है। यह संदेश आपके विचारों की शुद्धता और आपके व्यवहार को बदलने में सक्षम हो सकता है।

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

Download Image

जिनको बसना है जन्नत में वो
बेशक जाकर बसे..
अपना तो आशियाना
दोस्तों के दिल में है..

अगर आपने जीवन में एक बार जो निश्चय कर लिया,
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलटकर देखने वाले कभी इतिहास नही रचते।

शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती,
अच्छे कर्म, विचार, वाणी, व्यवहार और संस्कार
जिसके जीवन में यह सब है वही सबसे सुंदर इंसान है.
गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

Download Image


सूर्योदय के साथ की गई प्रार्थना में

वह शक्ति होती है

जो उसे ईश्वरीय चमत्कार के साथ

जोड़ देती है

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी


पैसा
हैसियत बदल सकता है
औकात नहीं
गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी


सभी को सुख देने की क्षमता भले ही हमारे हाथ में ना हो,
किन्तु किसी को दुःख ना पहुंचे यह तो हमारे ही हाथ में ही है।

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी


सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,

फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

Download Image


Good Morning Anmol Vachan In Hindi

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी-कहा जाता है जिसकी सुबह अच्छी होती है उसका दिन भी अच्छा होता है। प्रभात संदेश हमने व्यक्ति के जीवन को सुंदर और ऊर्जावान बनाए रखने के उद्देश्य से लिखा है।आपके मन मस्तिष्क में उठने वाले अनावश्यक विचारों को दूर कर सकता है। यह संदेश आपके विचारों की शुद्धता और आपके व्यवहार को बदलने में सक्षम हो सकता है।


आप जैसा सोचते हैं प्रकृति आपके साथ

वैसा ही व्यवहार करती है

ऊंचा सोचिए और विश्वास को

ऊंचा रखिए

Good Morning Anmol Vachan In Hindi


दीपक मिट्टी का है या सोने का, यह महत्वपूर्ण नहीं है;

बल्कि वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है, यह महत्वपूर्ण है।

उसी तरह मित्र गरीब है या अमीर, यह महत्वपूर्ण नहीं है

बल्कि वो आप के मुसीबत में कितना साथ देता है, यह महत्वपूर्ण है।


व्यक्ति का नजरिया और
बात करने का तरीका बताता है
कि उसे संस्कार कैसे मिले हैं..!

Good Morning Anmol Vachan In Hindi

Download Image


जिस तरह किसी को दिया गया दान, जब तक वह स्वीकारता नहीं,
तब तक उसे प्राप्त नहीं होता। उसी तरह किसी के द्वारा कहे गए
गलत शब्दों का असर, जब तक आप स्वीकारेंगे नहीं तब तक नहीं होगा।


जिस विश्वास के साथ एक डॉक्टर

घाव पर पट्टी बांधता है

ईश्वर उस घाव को भर देता है

उसी विश्वास के साथ

अपने दिन की शुरुआत कीजिए

निश्चित ही आपका कार्य सफल होगा। ।


नादान इंसान ही जीवन का आनंद लेता है,

ज्यादा होशियार तो हमेशा

उलझा हुआ रहता है

Good Morning Anmol Vachan In Hindi

Download Image


परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर
फोटो खिंचवाने से फैमिली फोटो तो बन जाती है, लेकिन….
सुख दु:ख में एक दूसरे के साथ खड़े रहने से ही
सही अर्थ में उसे परिवार कहते हैं।


आपका कुशल व्यवहार आपके जीवन का आईना है,
इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे,
आपकी चमक उतनी ही बढ़ जाएंगी।


जैसे होती है कोयल की मीठी तान

नदियों की बहती कल कल धार

ऐसा सुरीला हो आपका

दिन-दुनिया और घर-परिवार।


गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी-जब दिन की शुरुआत किसी अच्छे विचार या अनमोल वचन के साथ हो तो सारा दिन अच्छा गुजर जाता है। पूरे दिन में हमारा दिमाग सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ रहता है और इससे आप अपने सभी कामो को अच्छे से कर पाते है।ऐसा माना जाता है कि आपके दिन की सुबह जितनी अच्छी होती है उतना ही अच्छा आपका दिन भी होता है। अब इस अपने पूरे दिन को बेहतर बनाने के लिये आप कुछ अच्छा सुन सकते है, कुछ अच्छा देख सकते है या कुछ अच्छा पढ़ सकते है।

 

 

हमेशा इंसान को इंसान के नजरिये तौलिये,

दो अल्फ़ाज़ ही सहीं मगर प्यार से बोलिए।


जिंदगी की परीक्षा

कितनी वफादार है,

उसका पेपर कभी

लीक नहीं होता…


सपने वो नही जो आप नींद में देखते है,
सपने तो वो है जो आपको नींद ही नही आने देते है।


इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से,
इतना रहम तू मेरे भगवन मुज़पे बनाये रखना।


जिस प्रकार सूर्योदय से अंधकार दूर हो जाता है

सफलता मिलने से पुराने सभी कष्ट दूर हो जाते हैं


अपने अनुसार चलने से उतनी गलतियाँ नहीं होती!

जितनी गलतियाँ दुनियाँ की सुन कर चलने से होती है।


किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?

घड़े का उत्तर था कि – जिसका अतीत भी मिट्टी

और भविष्य भी मिट्टी, उसे किस बात पर गर्मी होगी।


कपड़े तो ब्रांडेड खरीद सकते हैं
लेकिन संस्कार किसी
दुकान में नहीं मिलते..!!


रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिये।
सत्य कहो,स्पष्ट कहो,
कहो न सुन्दर झूठ,
चाहे कोई ख़ुश रहे,
चाहे जाये कोई रूठ।


व्यक्ति का जीवन हीरे के समान है,

जो जितना घिसेगा वह उतना चमकेगा।


ज़िंदगी बड़ी हसीन है इससे प्यार करो।

बुरा वक्त भी गुजर जाएगा बस सही वक्त का इंतेजार करो।


क्या खूब लिखा है किसी ने –

संगत का जरा ध्यान रखना साहब

संगत आप की खराब होगी,

“नाम बदनाम” माँ बाप और संस्कार होगा


सीता की आंखों में अगर आंसू थे…
तो तड़पे राम भी होंगे।
राधा को अगर कृष्ण ना मिल सके…
तो कृष्ण भी अधूरे रहे होंगे।
यह जीवन जब भगवान के लिए ही इतना सरल नहीं है…
तो हम मनुष्य की क्या औकात है?


मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू
इन तीनों के स्वाद से बनी है ये जिंदगी,
इसे मजे से जियों
हँसते रहो… हँसाते रहो
स्वस्थ रहो.. मस्त रहो


जीतना है तो दिलों को जीतो

जमीनों को जीतकर क्या पाओगे ?


हमारा जीवन एक खेत की तरह होता है

हम जैसी की बीज(पाप/पुण्य) लगाते है

उसी तरह की फसल काटते है।


पिन सारे कागज को

जोड़कर रखना चाहती है…..

और वह हर कागज को चुभती है !

इसी प्रकार जो व्यक्ति

सबको जोड़कर रखना चाहता है…..

वह सभी की आँखों में चुभता है !


मैं कुछ हूं” इस अहम को छोड़ दो…
क्योंकि यह तुम नहीं तुम्हारा “वक्त” बोल रहा है
और “वक्त” हमेशा एक जैसा ना किसी का था,
ना किसी का है और ना किसी का रहेगा।


हर घर में ख़ुशी की फुहार हो
हर आँगन में सुबह शाम मस्ती की बहार हो
खुशियों की नदियाँ बहती रहें सब के दिलों में
ऐसे ही सदा हँसता और मुस्कुराता हर परिवार हो।


शांति की खोज में पर्वत-पहाड़ की खाक क्या छानते हो

सच्ची शांति को खोजना है , तो स्वयं के भीतर झांको ।


छोटे-छोटे प्रयास एक बढ़े बदलाव का कारण होते है,

इसलिए हमेशा छोटे ही सही पर प्रयास करते रहिए।


अच्छा वक्त उसी का होता हैं……

जो किसी का बुरा नहीं सोचते।


इस धरती पर जन्म लेने के लिए
दो इंसानों की जरूरत पड़ती है… लेकिन
इस धरती से रुखसत लेने के लिए
चार इंसानों की जरूरत पड़ती है…
इसीलिए कभी भी “घमंड” में यह मत कहना
“हमें किसी की जरुरत नहीं है।”


अगर स्वभाव रखना है तो
उस दीपक की तरह रखो,
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में…


जिस सज्जन के पास अच्छे मित्र,

सच्चे सलाहकार तथा निस्वार्थ रिश्तेदार होते हैं

ऐसे व्यक्ति को हरा पाना नामुमकिन होता है।


ज़िंदगी के कुछ सफर अकेले तय करने होते है,

हर सफर में आपको हमसफर मिल जाये ये जरूरी नहीं!


फूल कितना भी सुन्दर हो,

तारीफ खुशबू से होती है।

इंसान कितना भी बड़ा हो,

कद्र उसके गुणों से होती है।


ईश्वर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है
पर पीसती बहुत बारीक है!
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह…


सच्चा नियम तो यह है , जितना बांटोगे उतना बढ़ेगा

चाहे धन-अन्न ,प्रेम-नफरत ,मान-सम्मान हो। ।


गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning Anmol Vachan In Hindi

5 Comments

  1. July 27, 2023

    […] गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning… […]

  2. July 27, 2023

    […] गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning… […]

  3. July 27, 2023

    […] गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning… […]

  4. August 14, 2023

    […] गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी […]

  5. September 7, 2023

    […] गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning… […]

Related movies