बात नहीं करने की शायरी Baat Nahi Karne ki Shayari –आपकी ज़िन्दगी में, ज्यादातर दोस्ती और प्यार में ऐसा समय जरूर आता है जब आपको अपने किसी दोस्त या प्यार करने वाले से बात ना करने का मन करता है। या तो उस समय आप नाराज़ होते हो या फिर उनसे दूर जाना चाहते हो। ऐसे में हम आपकी मदद करने के लिए कुछ नई और बेहतरीन बात नहीं करने की शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर के अपने मन की बात कह सकते हो।
Baat Nahi Karne ki Shayari
बात नहीं करने की शायरी : – दोस्तो हमे जिंदगी में कई तरह के इंसान मिलते है। कुछ का स्वभाव हंसमुख होता है। जो पहले ही बात में आपके दिल को छू लेते है। और आपको अपना दोस्त बनाने में कामयाब हो जाते है। तो दूसरी और कुछ लोग इस तरह होते है। जो अपनी ही दुनिया में मस्त रहते है। वो लोगों से ज्यादा बात करना पसंद नही करते और अगर करते भी है तो फिर वह जल्दी ही नाराज हो जाते है।
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं.
दुबारा जीना #मुश्किल हो जाता है यार।
बात नहीं करने की शायरी
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें,
बात करने के लिए,
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी,
करता बात करने का !!
आप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना,
कोई ख्वाब नहीं देखा करते।
बात नहीं करने की शायरी
जिन रिश्तो में अपनेपन
का एहसास ना हो तो
उनसे दूर रहना ही अच्छा है.!!
बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
बात नहीं करने की शायरी -दोस्तों रिलेशनशिप में दो लोगो का एक दूसरे के ऊपर भरोसा होता है। इसी से रिलेशन चलता है। अक्सर दो प्रेमी में से कोई एक जब अपने रिलेशन से ऊब जाता है या किसी अन्य वजह से वह अपने पार्टनर से बात करना बंद कर देता है। तो ऐसे समय में उस दूसरे पार्टनर को बहुत बुर लगता है। और वह उसकी याद ने उदासी को अपनाने लगता है।
मेरे हिस्से आ गया.
बात नहीं करने की शायरी best dp
गुरूर में रहोगे तो #रास्ते भी न देख पाओगे.
बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
जहां कदर ना हो वहां रहना और बात करना फिजूल है
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का।
बात नहीं करने की शायरी bestdp
उनसे बिछड़ कर रो ना सकी
तो मैंने इस दिल को ही दर्द दिए..!
हमारा उन्हें ज्यादा याद करना बोझ लगने लगा था
इसीलिए हम खुद ही उनके लिए याद
बनकर रह गए..!!
बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
भुलाना नहीं होता..
और ‘दुसरे’ गलत होते है तो हम “न्याय” चाहते हैं
बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
प्यार वो जो जज्बात को समझे मोहब्बत वो जो एहसास को समझे
मिल तो जाते हैं बहुत अपना कहने वाले पर अपना तो वो है जो बिना कहे हर बात को समझे।
आज भी सोचता हूं तो रूह कांप जाती है
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
हमें तुमसे बात नहीं करनी !
बात तो वो आज भी करती है,
बस फर्क़ इतना है कल हमसे करती थी,
आज किसी और से करती है।
तेरी यादें मुझे हर वक्त सताने लगी है
इसलिए टूटे दिल में खामोशी छाने लगी है..!
वह खामोश होता था तो हम तड़प जाते थे
हम खामोश क्या हुए उसने तो
पूछना ही बंद कर दिया..!!
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे..
बात नहीं करने की शायरी best dp
गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते, अपनी ‘हैसियत’ पर इतराने लगे हैं
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी कुछ नहीं होता
तो कभी-कभी छोटी सी बात भी इंसान को अंदर तक बिखेर देती है।
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं,
बात यह है कि अब,
उसके लिए मैं खास नहीं !
कल तक हमसे बात किये बिना,
जिसे नींद तक नहीं आती थी,
आज हमसे बात करने का,
वक्त नहीं उसके पास।
सौ बातें दिल से कही वो नहीं दिखती तुम्हें
एक बात गुस्से में कह दी तो
रिश्ता खत्म करना है तुम्हें..!!
कायनात होती है।.
तुम शोख “जवानी” पर कुछ तो रहम करो
बात न करने की शायरी
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की उससे जबरदस्ती क्या करना।
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं,
बात यह है कि अब,
उसके लिए मैं खास नहीं !
Baat Nahi Karne ki Shayari in Hindi
बात नहीं करने की शायरी : दोस्तों कही बार आपकी भी लड़ाई हो जाती होगी अपनी Girlfriend/Boyfriend से या किसी दोस्त से घर वालों से तो तब आपके मन में एकी सवाल आता होगा की पहले वह मुझे मैसेज करेगा । पहले वह मेरे से बात करेगा मैं तो नही करूँगा Baat Nahi Karne ki Shayari
तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को,
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे।
Baat Nahi Karne ki Shayari
जो हमसे बात किए बिना रह नहीं पाते थे
आज वो हमसे बात ना करने के
बहाने ढूंढते रहते है..!!
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।
Baat Nahi Karne ki Shayari
ज़िंदगी कभी ”खत्म” न हो
बहुत याद करते होंगे वो मुझे
ये वहम मेरे दिल से जाता ही नहीं।
Baat Nahi Karne ki Shayari
माना तुम मेरे नही पर मुलाकात कर लो,
होठों से ना सही आँखों से ही बात कर लो !
Call नहीं कर सकता,
Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज़ कर सकता हु,
तुझे याद कर सकता हु।
Baat Nahi Karne ki Shayari
चलता रहा में रात भर
बस तेरी ही तलाश में
मिल जाए तू कही भी
बस इतनी सी आस में..!
बात नहीं करने की शायरी
बिखरी मेरी दुनिया बिखरे एहसास हैं
समझा था जिसे अपना
अब वो कहां मेरे पास है..!!
बात नहीं करने की शायरी
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।…
पर “बात” नहीं करोगे तो #एहसास कैसे होगा…
बात नहीं करने की शायरी
प्यार में बात नहीं करने की शायरी
जब आप बात नहीं करते तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं
जो अनकही रह जाती हैं ।
एक वक्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ है मगर बात ही नहीं होती !
बात नहीं करने की शायरी
कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना,
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है।
तुम हो नही अब पास मेरे
मेरा दिल फिर भी हर
पल तुम्हे याद करता है..!
बात नहीं करने की शायरी
अच्छी माँ ने की है.
बात नहीं करने की शायरी bestdp
मेरी_कॉल का इंतजार करते हैं.
बात नहीं करने की शायरी
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही।.
मुझसे नाराज है इसलिए मेरा फोन नहीं उठाते है,
पर ये सब वो करते है मुझे सताने के लिए,
मैं जानता हूँ वो मेरे कॉल का इंतजार भी करते है !
बात नहीं करने की शायरी best dp