स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी । Swarthi Log Matlabi Rishte Shayari :- इस दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं। ऐसे में जीवन के इस सफर में कभी अच्छे तो कभी बुरे लोगों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कभी न कभी आपका सामना भी ऐसे स्वार्थी, धोखेबाज लोगों से हुआ होगा, जिन्होंने आपका दिल भी दुखाया होगा। ये स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी । Swarthi Log Matlabi Rishte शायरी sms उन लोगो के लिए हे आप एक बार जरूर देखे ।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते
दोस्तों आज हम आपके लिए स्वार्थी लोग शायरी लेकर आये है, दुनियाँ में बहुत तरह के लोग होते हैं और उनमें से कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ मतलब से रिश्ते रखते हैं ऐसे लोगों को स्वार्थी लोग कहाँ जाता है। स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी हिंदी में ।
पूरी दुनिया मतलबी सी लगने लगती है, जब कोई अपना ही मतलबी हो जाता है।
मतलब से लगाते हैं यारी, फिर कर चले जाते हैं गद्दारी । करते हैं पीठ पीछे वार , छीन लेते हैं खुशियां सारी
वो झूठे वादे और लारे लगाती रही । मोहब्बत का जाल बिछाती रही ।। जब तक मतलब ना निकल गया उसका । वो मुझको हमेशा अपना बताती रही ।।
झूठे मतलबी रिश्ते शायरी
उम्मीद ख़त्म सी हो जाती है इस दुनिया के लिए, अब तो हम खफा हो गये है मतलबी अपने के लिए।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
छोटी बातें करते हैं जो लोग, चार पैसे में बिकते हैं जो लोग, करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश, पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग।
स्वार्थी लोग शायरी
बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया, सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया, कोई मर भी रहा होगा इनके सामने, पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
खुद से भी ज्यादा भरोसा करते थे उनपर, आज उन्ही मतलब के लिए अपने रौब झाडा है हमपर।
इस दुनिया से हमने यह सीखा है । जो पीठ के पीछे बोलते तीखा हैं ।। उनसे बना लो वक़्त रहते पर दूरी, वरना यह जीवन कर देंगे फीका।
ये दुनिया बड़ी मतलबी निकली ग़ालिब, यहाँ तो हमारे अपने ही स्वार्थी निकले।
रिश्तों को निभाने के लिए मन साफ़ होना चाहिए, जिसके मन में स्वार्थ हो वो कभी अपना नहीं हो सकता।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
स्वार्थी लोग स्टेटस
खर्च कर दिया खुद को मेने, हर रिश्ते को बचाते-बचाते, फिर भी सब खोखले ही निकले, सभी को सहेजे साथ हम, फिर भी ना जाने कमी क्यू मुझ में हज़ार निकली।
इस स्वार्थी दुनिया में किसी से क्या आस लगाना, अरे! कोई किसी का नहीं होता, तो क्यू किसी के आने की आस लगाना।
इंसान भी कितना मतलबी है, सर्दी में जिस धुप की आस लगाए बैठता है, गर्मी में उसी धुप को गली देता है।
मतलबी रिश्ते शायरी
दूसरों को तो यूं ही बदनाम करते है, असल में धोखा तो हमारे अपने ही देते है।
छोटी बातें करते हैं वो लोग, चार पैसे में बिकते हैं जो लोग, करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश, स्वार्थ से मतलब रखते हैं ऐसे लोग।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
बहुत स्वार्थी हो गई है ये दुनिया, सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया, कोई मर भी रहा होता है इनके सामने तो, अनदेखा कर आगे बढ़ जाती है ये दुनिया।
समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को, वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।
खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा होता है मतलबी इंसान, ऐसे लोगों को पहचानना नहीं होता आसान, ये लोग अक्सर मीठी बातें करते हैं, मौका पड़ने पर ही दिखा देते हैं अपनी पहचान।
वक्त था हर वो रिश्ता सुधारने का जो हमारे बीच था । मगर स्वार्थ और प्यार में तूने स्वार्थ को चुना ।। जो प्यार में लिए ना गवारा था।
ख़ुशी हुई ये जानकर की अब आप मेरी जिंदगी में नहीं हो । वरना तो आपके रिश्ते ने हमे भी मतलबी बना दिया था।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते हिंदी शायरी
मौसम तो समय आने पर बदलता है । स्वार्थी लोगों का क्या किसी भी समय बदल जाते है।
तू नहीं जानती की किसी दर्द से आज में गुजर रहा हूँ । मतलबी रिश्तों के बीच फंस के धीरे धीरे कर मर रहा हूँ ।। तू आज शायद मेरा ये दर्द ना समझ पायेगी । गर जान जाएगी तब तू भी बहोत घबराएगी। ।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी । Swarthi Log Matlabi Rishte Shayari
जहां तक सोच भी ना पहुंच सके । वो काम कर जाते है ।। मतलबी रिश्ते ....... भरी महफ़िल में यूँही बदनाम कर जाते है।
दुनिया की महफ़िल में इत्मीनान से बैठना साहब, यहाँ स्वार्थी लोगो का बड़ा सम्मान होता है।
मतलब के सब दोस्त मतलब के सब रिश्तेदार है । यहाँ बेवफा होते हैं सब और झूठे सब के प्यार हैं ।।
पीठ पीछे जो हमेशा करते हैं बुराई, सीख लेनी चाहिए उनसे थोड़ी चतुराई, क्या पता कब काम में आ जाए, क्योंकि हर रिश्ते की नींव नहीं होती सच्चाई।
वो लोग तो उन कैदियों से भी बदतर होते है । जो गुनाह करके स्वीकार कर लेते है, लेकिन जो स्वार्थी लोग होते है । वो तो पता भी नही चलने देते है । और अपना स्वार्थ पूरा कर लेते है।
मतलबी रिश्ते है सभी और मतलबी नाते है । यहां अपनों की आड़ में ...... अपने ही धोखा दे जाते है।
दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये मुकाम आये । वो मतलबी दुआ करे मगर ।। उस दुआ में भी मेरा नाम आये। - अज्ञात
मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है । क्यूंकि मतलब के लिए ।। मुझे बेमतलब में प्यार करता है
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी best dp
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में हम आप को देने वाले है स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते स्टेटस और शायरी हमारी अपनी भाषा हिंदी में। दोस्तों यह पूरी की दुनिया स्वार्थी लोगो से भरी पड़ी है। इसमें मौजूद सभी लोग आप से जब तक ही बात करते है जब तक उनका आपसे मतलब होता है। best dp
जिनकी दुआ किया करते है हजारों में वहीं बेचते है रिश्ते बाजारों में
तू गुलाब है तो जानु में भी एक भवँरा हूँ । मतलब के लिए नहीं डार्लिंग में ।। तेरे लिए सँवरा हूँ।
साजिशे हजार करलो मगर । मुझे भुला ना पाओगे ।। मतलबी कह कर छोड़ने वाले । एक दिन बड़ा पछताओगे
कल तक कहा करते थे वो । ये जन्मो का रिश्ता है इसे ऐसे ना तोडूंगी ।। चाहे जान चली जाये मगर तुझे ना छोडूंगी । पर आज उन्होंने हर वादे को तोड़ दिया है ।। जन्मो के रिश्ते रखने वाली ने मुझे बस । मतलबी कह कर छोड़ दिया है।।
जहाँन की फ़िक्र किये बिना । तुम्हे अपना मान लिया है ।। मतलबी नहीं हूँ सोणियो । ये तूने झूठा जान लिया है।।
जानता था गलती थी मगर । थोड़ा नाराज़ हो के रह जाते ।। गर प्यार की क़दर ही होती । तो मतलबी कह कर तो ना जाते।।
अपनी दुनिया मानता था में उनको । पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया।। खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे ........ मतलबी कह कर छोड़ दिया।
स्वार्थी लोग सुविचार मतलब की है यह दुनिया सारी, करता है हर व्यक्ति गद्दारी, प्यार में पड़ता है धोखा भरी, जूझ रही है दुनिया सारी।
बहुत शोक था मुझे सबको खुश करने का, होश तब आया, जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।
थोड़ा बहुत शतरंज आना भी जरुरी है साहब, सामने वाला मोहरे चल रहा होता है, और हम रिश्ते निभाते रह जाते है।
बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर । की अब वो ।। प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।
इंसान की कितनी भी मदद करो, आज के समय में, उसे वो सब काम लगता है, क्योकि वो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जगता है।
मतलब का तराजू इतना भरी है । जिसमे तुलती हर दोस्त की यारी है ।। माना मतलबी ये दुनिया सारी है । मगर ये मतलब ...... दोस्ती से भी ज्यादा भरी है।।
मतलबी ज़माने का हम साहब बस अंदाज़ा ही लगा पाए थे, अब हमें समझ आ गया के यह समंदर कितना बड़ा है।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी इन हिंदी
दोस्तों इस दुनिया में ऐसे ही लोगो को स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी स्टेटस ज्यादा अच्छा और सीधा माना जाता है। जो सिर्फ अपने मतलब और स्वार्थ को पूरा करने के लिए किसी से भी दोस्तों करते है या फिर मतलबी रिश्ते शायरी बनाते है।
मतलब के सब दोस्त मतलब के सब रिश्तेदार है । यहाँ बेवफा होते हैं सब और झूठे सब के प्यार हैं ।।
यह मतलब के रिश्ते रखतें है लोग । मतलब निकाल कर छोड़ देते हैं ।। सोचते नहीं कोई मर भी सकता है । बस यह बिना सोचे दिल तोड़ देते हैं ।।
जिस से हर दोस्त अनजान है । आज वही मतलब ....... .. हर दोस्ती की पहचान है।
प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती है । अपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।।
अभी आपको के व्यवहार समझने में मशगूल हु, बाद में शायद अपनेपन में ही मशगूल रहूँगा।
यह दुनिया बड़ी स्वार्थी है साहब, तुम इससे मदद मांगते रहोगे, और वो उस मदद में भी अपना स्वार्थ ढूंढ़ती रह जायगी।
ज़िन्दगी में कुछ लोग, हमारा इस्तेमाल पेन की तरह करते है, जब तक चलता है तब तक चलता है, इस्तेमाल हो जाने पर कूड़े में फेंक जाते है।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी फोटो
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी: कुछ हमारे अपने ऐसे भी होते है, जो स्वार्थी और मतलबी होते है। इसलिए हम यहाँ आपके साथ झूठे मतलबी रिश्ते शायरी और स्वार्थी मतलबी रिश्तेदार पर शायरी साझा करने जा रहे है।
मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं । अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं ।। सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं । अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।।
उसने मुझे अपना दीवाना बनाया था। मुझे अपना उसने सब कुछ बताया था ।। मेरे हर गम में उसने अपने सीने से लगाया था । यह सब उसका मतलब निकल जाने तक रह पाया था ।।
आये थे तुम तो मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ लाने । मेरे गमों को खत्म कर मेरी ज़िंदगी में सुख लाने ।। पर तुम भी बेवफा और मतलब के यार निकले । तुम भी सब की तरह इश्क़ के सौदागर निकले ।।
ईशक को बदनाम कर दिया इन मतलबी लोगों ने । इश्क़ का सहारा लेकर इन्होंने बहुतों के दिल तोड़े है ।।
हम उन मतलबी लोगों में से नहीं मतलब निकाल कर छोड़ेंगे नहीं । तुम भरोसा रखो जानी हम पर हम तुम्हारा दिल कभी तोड़ेंगे नहीं ।।
गलत थे हम जो तुम पर भरोसा जता देते थे । लोग बताते तेरी बेवफ़ाइयों के अक्सर किस्से ।। पर हम तेरे लिए इतने पागल थे के । हम अक्सर उन्हें ही गलत बता देते थे ।।
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है । मतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है।।
उन मतलबी लोगो की तरहा ना बन । जिनको अपने लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।।
मतलब से रिश्ता मत रखो जानी हमसे । कोई मतलब है तो हमें ऐसे ही बता दो ।। हम जान भी दे देंगे तुम्हारे लिए । तुम एक बार अपनी जुबान से बोल कर सुना दो ।।
उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से । मतलबी लोगों की पहचान हुई ।। एक साहूकार की नज़र से । जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे ।। पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।।
मैं रातों को जागता रहता था ना सोता था। जब तुम रूठ जाती थी तुझे सोच कर रोता था ।। मैं तुझे अपनी धर्मपत्नी बनाना चाहता था । अच्छा हुआ तुमने बेवफ़ाई कर दी ।। वरना मैं तुम से शादी करना चाहता था ।
यह जो सिलसिला शुरू हुआ है इश्क़ का । यह पता नहीं कब तक और कहाँ तक जाएगा ।। हमने पता किया है उनके बारे में वो मतलबी है । पता नही वो कब तक हमारा साथ निभाएगा ।।
यदि आपको पाठको को यहाँ लिखी स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी और झूठे मतलबी रिश्ते शायरी पसंद आये और आप इसे अपने Whatsapp स्टेटस पर डालना चाहे तो अपनी पसंदीदा शायरी को आप यहाँ से कॉपी केर के भी कर सकते है। best dp स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी । Swarthi Log Matlabi Rishte Shayari
Nice