BestDP
भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी । Bhagwan Good Morning Hindi

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी । Bhagwan Good Morning Hindi

गुड मॉर्निंगभगवानशायरीहिंदी शायरी

Report error

भक्त और भगवान के बीच का रिश्ता बहुत ही निराला होता है जो हर किसी के समझ से परे होता है। भक्त अपने भगवान के प्रति प्रेम भाव, श्रध्दा भाव, भक्ति भाव आदि प्रकट करने के लिए भजन, दोहे, गीत , भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी , गुड मॉर्निंग हिंदी Best dp आदि का सहारा लेता है। इसलिए हमने यहां पर भक्ति शायरी का संग्रह किया है जिसे आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस, फेसबुक पर सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग, में सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Bhagwan Good Morning Hindi

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,

उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता

और एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

राधा नाम के रस में तन मन भीग जाता है​…

​सुनकर राधा नाम तो साँवरिया भी रीझ जाता है​… ​

चाहे भक्ति का मार्ग हो या दुखों का चक्रव्युह…

राधा नाम लेने वाला​ हर परिस्थिती में जीत जाता है…

प्रेम से बोलो राधे राधे

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग

तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,

मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,

अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,

मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है!

गुड मॉर्निंग भगवान की फोटो

हाथ मत छोड़ना प्रभु कठिन इम्तिहान है

आप के साथ से प्रभु मेरी हर राह आसान है

खोने मत देना प्रभु ज़माने की भीड़ में क्योंकि

आप के सहारे ही मेरी पहचान है

जय श्री राम

भगवान गुड मॉर्निंग फोटो डाउनलोड

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है |

जो भी जाता है भोले के द्वार |

कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है ||

फोटो भगवान गुड मॉर्निंग

सारा जहा है जिसकी चरण में नमन है

उस शिव के चरण में बने उस शिव के चरणों की धूल

आओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल हर हर महादेव

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

साधू बने तो मोहमाया छूटे,

वैरागी बने तो छूटे तन,

हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो,

तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।

भगवान सुप्रभात गुड मॉर्निंग हिंदी

तुम हो तो मैं हूँ साँवरे दिल में मेरे तुम बसते हो…

अब और कहीं नहीं जाना तुम्हें छोड़कर…

इस जिंदगी की हर साँस में तुम हो साँवरे…

राधे राधे जय श्री कृष्णा

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी भगवान गुड morning images

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,

जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे,

रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर।

भावनात्मक गुड मॉर्निंग हिंदी

प्रभु तेरे नाम के रस से मेरा मन भीग जाए,

तेरे स्नेह की बारिश मेरा तन भीग जाए,

चढ़ा दो अपनी भक्ति का रंग ऐसा मुझको,

कि तेरा नाम जपते जपते मेरा जीवन बीत जाए,

जय जय श्री राधे

धार्मिक गुड मॉर्निंग suvichar

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी best dp

दौड़ते दौड़ते ज़िंदगी की दौड़ में,

लड़खड़ा कर जब थक हार गया,

प्रभु आप ही नज़र आए मुझको,

जब जब कोई अपना ठोकर मार गया,

जय श्री श्याम

heart touching भावनात्मक गुड मॉर्निंग हिंदी

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होता,

जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता,

हार को जीत से दूर ही रखना,

क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।

भगवान सुप्रभात गुड मॉर्निंग हिंदी । Bhagwan Suprabhat Good Morning Hindi

krishna भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

साधू बने तो मोहमाया छूटे,

वैरागी बने तो छूटे तन,

हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो,

तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।

राधा कृष्ण सुप्रभात गुड मॉर्निंग इमेज

हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या…

आप ही कभी आवाज दे दीजिए…

मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए…

हर हर महादेव

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग

भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,

और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है!!

राधा कृष्ण शुभ प्रभात गुड मॉर्निंग इमेज

प्रभु के सामने जो झुकता है,

वह सबको अच्छा लगता है,

लेकिन जो सबके सामने झुकता है,

वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

यदि आप की भगवान के लिए भगवान गुड मॉर्निंग शायरी, भगवान पर स्टेटस, भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी व्हाट्सऐप स्टेटस, सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी , सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी Best dp आदि की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ पर हमने बहुत ही सुंदर भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी शायरी शेयर की है जो आपको पसंद आयेंगी।

जब कोई नहीं देता है साथ तब साथ तुम देते हो,

जब छुड़ा लेता है हर कोई हाथ थामने को हाथ तुम देते हो।

बीच भंवर में जब डूबने लगती है कश्ती मेरी,

तब मेरी डूबती नैया को सहारा नाथ तुम देते हो।।

धार्मिक गुड मॉर्निंग flower

श्याम तेरा सिर पे हाथ होने से,

मेरे सारे काज साकार होते है,

जहाँ भी देखता हु मेरे श्याम,

मुझे तो बस तेरे ही दीदार होते है।

राधे राधे

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

Suprabhat Bhagwan Good Morning Hindi

साधू बने तो मोहमाया छूटे,

वैरागी बने तो छूटे तन,

हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो,

तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।

कृष्णा अनमोल वचन गुड मॉर्निंग कोट्स

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

भोले के भक्तों को सुकून मिलता है।।

जो भी आता है शंकर के द्वार,

सभी को फल जरुर मिलता है।।

हर हर महादेव शिव शंभु

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।

जो भी जाता है भोले के द्वार।

कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।

ॐ नमे शिवाय

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

भर आयी आँखें जब मेरे कन्हैया जी का नाम आया…

कन्हैया कभी मिलने नहीं आये पर बहुत काम आया…

हमने कन्हैया की मोहब्बत में गुजारी ऐसी भी रातें कि…

जब तक आँसू ना छलके तब तक ना दिल को आराम आया…

जय श्री कृष्णा

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

मेरे जिस्म जान में बस नाम तुम्हारा है मेरे श्याम…

आज अगर मैं खुश हूँ तो यह अहसास भी तुम्हारा है…

जय श्री राधे श्याम

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए,

तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,

यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं,

मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए।

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर,

में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं,

यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग,

भगवान बदल दिया करते हैं!!

हर मुसीबत में वही हाथ थामता है,

 भक्त की हर कमजोरी को जानता है।

सच्चे मन से जो पुकारता है भगवान को,

भगवान उस वक्त की हर बात मानता है।।

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है,

लेकिन फल ईश्वर देते हैं,

इसलिए कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए,

क्योकि मनुष्य के जीवन में उसके कर्मो का फल ही घटित होता हैं!!

जिस पर प्रभु श्रीराम की कृपा हो जाए,

उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

खुशियां मिले या ना मिले,

मगर दुःख नष्ट जरूर हो जाते हैं।।

जय जय श्री राम

फोटो भगवान गुड मॉर्निंग

भक्तों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है,

पर उनका साथ नही छोड़ता है

नास्तिकों को भगवान देता तो बहुत है पर साथ नही देता है.

फोटो भगवान गुड मॉर्निंग

कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,

ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है।

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी भगवान गुड morning images

ईश्वर और मनुष्य का प्रेम बड़ा ही निराला होता हैं. ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह से अपनी भक्ति भाव, श्रद्धा भाव को प्रदर्शित करते हैं. यदि आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के लिए फोटो भगवान गुड मॉर्निंग भगवान गुड morning images  ढूढ़ रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर देखे.

मुझे आप मिल गये ईश्वर,

सहारा हो तो ऐसा हो।

जिधर देखू उधर तूम हो,

नजारा हो तो ऐसा हो।

गुड मॉर्निंग इमेजेज हिंदी भगवन

मैं जबसे तुम्हारी शरण में हूँ आया…

जो कुछ भी माँगा प्रभु तुमसे है पाया…

ये तेरी कृपा का है असर साँवरे…

शुक्र साँवरे तेरा शुक्र साँवरे…

जय श्री श्याम

गुड मॉर्निंग इमेजेज हिंदी भगवन

फंसा हूँ जब भी किसी मुसीबत में…

आपने बाहर निकाला है मेरे श्याम…

कैसे भुल जाऊँ आपके एहसान साँवरिया…

आपने अपने बच्चे की तरह मुझे पाला है मेरे श्याम…

जय श्री राधे श्याम

गुड मॉर्निंग इमेजेज हिंदी भगवन

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,

चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,

चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,

होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!

सुप्रभात सुविचार भगवान

कहते हैं जिन्‍दगी का आखरी ठिकाना,

ईश्वर का घर है, कुछ अच्‍छा कर ले मुसाफिर,

किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते है।

सुप्रभात सुविचार भगवान

पाकर दर्शन प्रभु तेरे मेरी यह सांस रुक जाएगी,

तेरी मेरी मोहब्बत की कहानी ये आंखें कह जाएगी।

जो भी पढ़ेगा घनश्याम किस्से हमारी मोहब्बत के,

पढ़ते-पढ़ते उस इंसान की आंख बह जाएगी।।

जय श्री राधे कृष्णा

भगवान गुड मॉर्निंग फोटो डाउनलोड

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी भगवान गुड morning images

मैं तेरा भक्त कुछ ऐसा मेरे भगवान हो जाऊं,

तू महादेव तो मैं तेरे भक्तों में भक्त रावण हो जाऊं।

तू घनश्याम तो मैं सुदामा नाम हो जाऊं,

तू श्री राम तो मैं छाती चीरने वाला हनुमान हो जाऊं।।

भगवान गुड मॉर्निंग फोटो डाउनलोड

जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैया,

अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया।

दोस्त डरना मत,,,

बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया।।

राधे राधे

good morning images hindi bhagwan

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी भगवान गुड morning images

सुना है तूने लाखों की,

किस्मत बनाई है,

देख तो लो,

मेरी अर्जी कहा छुपाई है.

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,

मेरी भी हो,

आपके ख़ास भगतो में गिनती।

ॐ महाकाल

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी भगवान गुड morning images

रब भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है…

अंजानों को दिल में बसा देता है…

जिनको हम जानते भी न थे…

उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है…

जय श्री राधे श्याम

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान

दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,

इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं!!

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान

krishna भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

बहुत से लोग इन शायरी के जरिये भगवान का धन्यवाद भी करते हैं, अगर भी आप krishna भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी ढूंढ रहे है तो आज की इस पोस्ट में आपको krishna भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी शेयर कर रहे है। भगवान गुड मॉर्निंग मैसेज

जो भगवान को याद रखते हैं।

भगवान भी उन्हें याद रखते हैं।।

चुरा लेते हैं सारे गमों को भगवान।

भक्तों का घर खुशियां से आबाद रखते हैं।।

भगवान गुड मॉर्निंग मैसेज

जो भक्त बेचैन रहते हैं अपने भगवान के लिए

भगवान भी बेचैन रहते हैं अपने उन भक्तों के लिए

जय श्री राधे कृष्णा

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

krishna भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

कैसे कह दू की मेरी,

हर पुकार बेकार हो गई।

मै जब भी रोया,

मेरे श्याम को खबर हो गई।।
भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

मुझे आप मिल गये ईश्वर
सहारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखू उधर तूम हो
नजारा हो तो ऐसा हो
हर घड़ी हर पल मेरी जुबां पर तेरा नाम आए

मैं आऊं तेरे काम और ईश्वर तू मेरे काम आए

खो जाऊं तेरी मोहब्बत में कुछ इस तरह

तेरी याद भगवन मुझे सुबह शाम आए
हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि

जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना

तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे!
कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया…

और किसने कितना बचाया इसलिए…

ईश्वर ने आसान गणित लगाया…

सबको खाली हाथ भेज दिया खाली हाथ ही बुलाया…

राधे राधे जी
जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैया
अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया
दोस्त डरना मत,
बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया।

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी फोटो डाउनलोड

बहुत से लोग इन शायरी के जरिये भगवान का धन्यवाद भी करते हैं, अगर भी आप भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी फोटो डाउनलोड करना चाहते हो और फोटो ढूंढ रहे है तो आज की इस पोस्ट में आपको भगवान के फोटो शेयर कर रहे है। जो आप डाउनलोड कर सकते हो ।

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।
अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में…

नमन है उस शिव के चरण में…

बने उस शिव के चरणों की धूल…

आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल…

हर हर महादेव

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी फोटो डाउनलोड

मुझे नही पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी,

लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा

कि “मैने हार मान ली”…!
प्रेम और स्नेह की मूरत है भगवान

विश्वास और उम्मीद की सूरत है भगवान

इस जमाने की धन दौलत की परवाह नहीं

भगत की भक्ति की ज़रूरत है भगवान
ईश्वर की कृपा ख़ुद-ब-ख़ुद बरसेगी

तुम बस अपने सत्कर्म करते जाइए

बसा लेंगे प्रभु अपने दयालु हृदय में

तुम बस अपना हृदय नरम करते जाइए
जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की।
साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।
“महादेव” आप पर क्या लिखूं! कितना लिखूं!
रहोगे आप फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं!

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी फोटो डाउनलोड

भगवान का भक्त होने का मतलब यह नही

कि आप कभी भी गिरेंगे नही,

पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपकी स्वयं थाम लेंगे!
सच्चे मन से जो भी प्रभु की शरण में जाता है

बिन मांगे वह सब कुछ पा जाता है

जिस पर कृपा प्रभु की हो जाती है

उसे हर परिस्थिति में मुस्कुराना आ जाता है
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार।
कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।
कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,
ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है।

फोटो भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
भोले के भक्तों को सुकून मिलता है
जो भी आता है शंकर के द्वार
सभी को फल जरुर मिलता है।

फोटो भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

सोते, जागते, उठते, बैठते तुझको श्याम पुकारे…

कभी तो हम भी चमकेंगे तेरे नाम के सहारे…

जय श्री कृष्णा
फोटो भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

फोटो भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

धराशायी हो जाता है उसके आगे

चाहे कितना ही बड़ा महारथी हो,

उसे क्या हराएगा इस जहां में कोई

कान्हा जिसका खुद सारथी हो।
मुझे आप मिल गये ईश्वर
सहारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखू उधर तूम हो
नजारा हो तो ऐसा हो।
जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,

बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं!!
देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती।
कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.

मंज़िले मुझे छोड़ गयी,

रास्ते ने पाल लिया है,

जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं

मुझे मेरे श्याम ने संभाल लिया है…!!

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी best dp
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं।
मैं और मेरा शिवा दोनो ही बङे भुलक्कङ है,

वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को!
जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं,

वही भगवान का सच्चा भक्त हैं

और ऐसे लोगो पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती हैं!!
जब भटक भटक कर हार गया…
और कदम कदम पर ठुकराया गया तब…
आपका ही द्वार नजर आया मुझको मेरे श्याम…
तेरे ही चरणों में सुख पाया…
जय श्री श्यामा

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को…
पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो…
मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो…
जय श्री राम जी
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख…
आप कर्म अच्छा करते चलें फिर ईश्वर की महिमा देखें…
जय श्री राम जी
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,

आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,

थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,

मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है!
देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,

मेरी भी हो, आपके ख़ास भक्तों में गिनती!!

Best DP भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

मन में करो सब शिव जी का ध्यान,
सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,
मिल सभी गुण शिव जी के गाते,
सारी खुशियाँ जीवन में पाते।
अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है…
परन्तु साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगों को…
भगवान बहुत कुछ देता है परन्तु साथ नहीं देता…
जय श्री राम
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,

आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,

थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,

मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है!
lord shiva भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

lord shiva भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी

ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ…
सामने नहीं आस पास हूँ, पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास ही हूँ।
विश्वास करो…मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,
जो तुम्हारे लिए उचित था…
मैंने आज तक जो कुछ किया 
तुम्हारे मंगल के लिए किया! ~कृष्णा कन्हैया!!

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी” पसंद आई होगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह हिंदी शायरी कैसी लगी, हमें कमेंट जरूर करे ।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

3 Comments

  1. November 20, 2022

    […] भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी […]

  2. November 28, 2022

    […] ये भी पढ़े :- भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी […]

  3. March 3, 2023

    […] भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी […]

Related movies