BestDP
सच्ची दोस्ती शायरी attitude

सच्ची दोस्ती शायरी attitude

best dpbestdpशायरीहिंदी शायरी

Report error

सच्ची दोस्ती शायरी attitude :-जब बात दोस्ती और दोस्त की हो तो घमंड तो आना ही चहिये, हर किसी की लाइफ में दोस्त होते है पर जीवन में हर किसी को खास और विश्वास पात्र दोस्त नहीं मिलता. पक्की यारी की भी अलग बात होती है, एक दोस्त दुसरे दोस्त के साथ हमेशा खड़ा मिलता है, और इसी को हम पक्की दोस्ती कहते है. कुछ लोगो की राय ये भी होती है कि दोस्त परिवार से बढ़कर होते है, कुछ का तो ये भी मानना होता है कि दोस्त अपनों से भी बढ़कर होते है.

सच्ची दोस्ती शायरी attitude

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !


सच्ची दोस्ती शायरी attitude

सच्ची दोस्ती शायरी attitude

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


दोस्ती हो तो चन्दन की तरह,
हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए.


रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
ishk मेरी रुह, तो दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है..


सच्ची दोस्ती शायरी attitude

सच्ची दोस्ती शायरी attitude

मुझे_चाहने वालों की तादात बढती जा रही है
मुझसे नफरत करने वालों
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमे,
कल था जितना भरोसा उतना आज है हमे,
दोस्त वो नही जो खुशी मे साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे.


दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे.


आजमा कर देखना कभी,
तुम्हे निराश ना होने देंगे,
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे !

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


ज्यादा दोस्त नहीं है हमारे
पर जितने भी है फाडू है 😉


हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।


एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही,

दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही..


गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया….!!


क्या खूब था वो बचपन
जब 2 उंगलियां जोड़ने से
दोस्ती हो जाती थी 🤝


“मुझे चाहने वालों की तादात बढती  जा रही है,

मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओँ  मे थोड़ा  असर लाओ..!”

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


जो मिल गया वो मक़ाम कैसा,
जो छू ही लिया तो चाँद कैसा


वो पूछते हैं इतने गम में भी #खुश कैसे हो? मैने कहा,
प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!.

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


इतनी छोटी सी उम्र में
इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,
अगर हम मर गए तो
क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा..


नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे,

छोटी-छोटी बातों से आप ना रूठे,

थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी,

तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे….!!

सच्ची दोस्ती शायरी attitude


ना जाने कोनसी दौलत है
कुछ दोस्तों के लफ्ज़ो मे
बात करते है तो दिल ही खरीद लेते है 😊


“हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना, लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..!”


अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही, रातों से लढना पड़ता है.


हमारे पुर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे और
आग आज भी लग जाती है बस पत्थर की जगह हमारी Dosti है.


मुझे_चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों,
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..


सच्ची दोस्ती शायरी attitude हिंदी 

सच्ची दोस्ती शायरी attitude – आज के समय में सच्चा दोस्ती मिलना बहुत ही मुश्किल काम है.  सच्चा दोस्ती मिलना उसी तरह मुश्किल है .  क्योंकिआज के इस आधुनिक समय में हर व्यक्ति अपना मतलब के लिए ही दोस्ती करता है.  लेकिन कुछ चुने हुए लोग होते हैं जो दोस्ती निस्वार्थ और प्रेम के भाव से भी करते हैं.

ऐसे दोस्ती के लिए हम सच्ची दोस्ती शायरी ऐटिटूड से उनको अभिनंदन जरूर करना चाहिए.

सच्ची दोस्ती शायरी attitude हिंदी

सच्ची दोस्ती शायरी attitude हिंदी

हर पल में तेरी कमी तो रहेगी,आँखों में कुछ नमीं तो रहेगी,

ज़िन्दगी को हम कितना सवांरेगे,हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी तो रहेगी…!!


हम यारो की बात ही
कुछ अलग है जनाब
लड़की पटी ना हो फिर भी
भाभी बोलने का हक़ रखते है

सच्ची दोस्ती शायरी attitude हिंदी


“भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!”


सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा

सच्ची दोस्ती शायरी attitude हिंदी


दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है..


दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,

अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।

सच्ची दोस्ती शायरी attitude हिंदी


दोस्ती ऐसी होनी चाहिए
जिसमे आप बिना कुछ सोचे
सब कुछ बोल सकते हो


“इतनी छोटी सी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,

अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा..!”


अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.


वक्त की यारी तो सब करते हैं,मजा तो तब है,

जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न बदले…!!


“हम सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है,

मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते..!”


अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.


देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की !


सच्ची दोस्ती शायरी ऐटिटूड

सच्ची दोस्ती शायरी attitude- जो दोस्त आपको मुसीबत में मदद करता है कष्ट नहीं बाहर निकालता है उनको आप जरूर सच्ची दोस्ती शायरी Attitude  साझा करें.  ऐसे करने से आपका दोस्ती और मजबूत होगा

सच्ची दोस्ती शायरी ऐटिटूड

सच्ची दोस्ती शायरी ऐटिटूड

दोस्ती में ना कोई दिन , ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस प्यार होता हैं.

सच्ची दोस्ती शायरी ऐटिटूड


कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है.


आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !


ए सुदामा, मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा….मुझे भी मिल जायेगा कोई दोस्त कृष्ण जैसा….!!


दोस्ती दिल का रिश्ता है
इसमें दिमाग ना लाया करो


“दोस्तों ज़माने में आए हो तो जीने का हुनर रखना, दुश्मनों का कोई खतरा नहीं, बस अपनों पर नज़र रखना..!”


छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.


दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे


तुम मेरे साथ हो,
या ना हो पर तुम्हारी,
यादें तो हमेशा इस दिल में,
रहेंगी मेरे दोस्त.


सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !


दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वे लोग ही स्पेशल हो जाते है


वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले !


दोस्त वो नहीं जो तस्वीर में साथ हो
दोस्त तो वो है जो तकलीफ में साथ हो


ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.


जब हम दोस्ती निभाते है
तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब हम दुश्मनी करते है
तो तारीख़ बन जाती है..


फूलों की महक को चुराया नही जाता
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता
कितने भी दूर रहो ए दोस्ती
तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता..


खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा,
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं.


मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not For Sale है !

सच्ची दोस्ती शायरी ऐटिटूड

Related movies