sachi mohabbat shayari – सच्ची मोहब्बत शायरी –सच्चा प्यार ऐसा ही होता है एक पल की दुरी भी सहन नहीं कर पाते अगर आप भी किसी से सच्ची mohabbat करते है और अपना दिल खो बैठे है तो आपको यहा पर थोड़ा सुकून मिलेगा। ये सच्ची मोहब्बत की शायरी उन लोगो के लिए है जो फ़ना हो चुके है अपने प्यार में।
सच्ची मोहब्बत शायरी
“कौन कहता है, कि मोहब्बत बर्बाद कर देती है।
अरे यारों कोई निभाने वाला हो, तो दुनिया याद करती है।”
सच्ची मोहब्बत शायरी
Sachi Dosti Shayari 2 Line । सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन
प्यार बढ़ाने वाली शायरी । Pyar Badhane Wali Shayari
खयालों में हो तुम ख्वाबों में हो तुम
मेरे दिल की धड़कन में बसे हो तुम.!!
सच्ची मोहब्बत शायरी
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु तो कैसे,
किस्मत की लकीरों चुराया है तुझे..
सच्ची मोहब्बत शायरी
जैसी भी हो सच्ची मोहब्बत हो तुम मेरी
सच्ची मोहब्बत शायरी
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले लेकिन,
याद करने के लिए एक चेहरा जरुर मिल जाता है !!
सच्ची मोहब्बत शायरी
जिस शक़्स से मैंने
सच्ची मोहब्बत की
उसी ने सबसे ज्यादा
रूलया है मुझे।
सच्ची मोहब्बत शायरी
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इंतेहा थी, या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।
सच्ची मोहब्बत शायरी
जैसी भी हो सच्ची मोहब्बत हो तुम मेरी
सच्ची मोहब्बत शायरी
किसी ने पूछा कि, शायरी का घर कहां पड़ता है? तो सामने से जबाव आया कि, इश्क की नगरी में, मोहब्बत का घर पड़ता है और प्यार के जज्बातों से भरे दिल में, शायरी को तख्तो-ताज़ पर बैठाया जाता है और यहीं से जन्म होता है।
सच्ची मोहब्बत शायरी का जो कि, कयामत के आखिरी लम्हें तक जिंदा रहता है और इसी पर आधारित हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको मोहब्बत शायरी के हर पहलू से परिचित करवायेंगे।
कुछ तो अच्छा लिखा होगा रब ने मेरे लिए
जो मोहब्बत हुई है मुझे सिर्फ तेरे लिए.!!
sachi mohabbat shayari
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते।
sachi mohabbat shayari
sachi mohabbat shayari
आज mohabbat करना एक ट्रेंड बन चुका है। लोग कच्ची उम्र में ही mohabbat की गलियों से वाकिफ होने लगे हैं। कई बार ऐसा होता की आप किसी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन उसके सामने अपनी mohabbat का इजहार नहीं कर पाते।जब जब आपसे मिलने की उम्मीद नज़र आयी
मेरे पैरों में ज़ंजीर नज़र आयी
गिर पड़े आँसू आँखों से
और हर में आपकी तस्वीर नज़र आई !!
sachi mohabbat shayari
मोहब्बत में जरूरी नही हम रोज मिले
कभी कभी दूर रह कर भी
ख्यालों में रहना अच्छा लगता है
सच्ची mohabbat शायरी
बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती है !!
बारिश से ज्यादा तेरी मोहब्बत बरसती है !!
sachi mohabbat shayari
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होती है,
किसी के दूर रहने पर उसको
पल-पल याद करना भी मोहब्बत होती है।
sachi मोहब्बत shayari
ना ज़िन्दगी का और ना ही
ज़माने का सोचा है,
हमने बस तुम्हे अपना बनाने
का सोचा है।
जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम.!!
सच्ची mohabbat shayari
ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ,
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ,
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे,
मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ।
इश्क के रास्ते मे इतने मोड़ आयेंगे
जो सीखा पढ़ा है सब भूल जायेंगे !!
लगता है आज खुदा हम पर मेहरबान है
तुम्हे दिल से याद किया और तुम पास आ गए
मेरा हक नहीं है तुझपे पर मैं जानता हूं !!
फिर भी ना जाने क्यों मैं तुझको दुआओं में मांगता हूं !!
सच्ची mohabbat शायरी
mohabbat कर लेना आसान है पर उसे निभाना उतना ही कठिन जैसे मछली जल से तो निकल जाती है लेकिन जल के बिना जीवन जी नहीं पाती..
इश्क़ छुपता नहीं छुपाने से,
तेरा आशिक़ हूँ मैं ज़माने से,
रोकना मुझको पास आने से,
जान जाती है तेरे जाने से।
sachi mohabbat shayari
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने
का इंतज़ार करते हैं।
बिन बोले हर बात समझ जाते हो
हाय मेरी जान
मुझे तुम कितना चाहते हो.!!
खींच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत,
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार तुझसे।
अनजान बन कर मिले थे कभी पता ही नहीं चला
कब इस पागल के दिल की जान बन गये हम !!
बस इतना बता दो क्या चाहते हो
सच में मोहब्बत है या सिर्फ
वक्त बिताना चाहते हो
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ !!
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ !!
मोहब्बत का सौक यहां
किसे था..
तुम पास आते गए
और मोहब्बत होती गयी
रहना वही है मुझे जहां तुम साथ हो
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी खास हो.!
बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम,
तुम हमसे रूठ जाओ और ज़िंदगी से हम।
अगर शक हो तो तलाशी
लेलो मेरे दिल का
तुमसे मोहब्बत के सिवा
कुछ मिला तो कहना
Sachi Mohabbat शायरी
जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसा पड़ाव है !!
जिसमें इंसान खुद को भूल जाता है !!
बंद होठो से कुछ ना कह कर।।
आँखों से प्यार जताती हो।।
जब भी आती हो हमे
हमसे ही चुरा के ले जाती हो।
Sachi Mohabbat शायरी
किस्मत वालो को मिलते है फिक्र करने वाले
और मेरी किस्मत देखो कि मुझे तुम मिल गए..!
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।
सच्ची मोहब्बत और शराब की लेट में
बस इतना सा फर्क है
एक किसी को पाने के लिए तो
दूसरा किसी को भूलने के लिए करते है
मगर बर्बाद दोनो में बराबर होते है
मन तो बहुत करता है कि तुम्हें प्रपोज कर दूं !!
लेकिन डर लगता है कहीं तुमने ना कह दिया तो !!
Sachi Mohabbat शायरी
सच्ची मोहब्बत वादों
से नहीं बलकि,
परवाह से ज़ाहिर
होती है।
मुमकिन नही कि किसी
और से दिल लगा ले हम
ये दिल धड़कता भी है
तो सिर्फ तुम्हारे नाम से..!
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।
ये पता है तुम्हे हमसे प्यार नही
मगर फिर भी दिल को तुम्हारा
मन बदलने का इंतजार है
मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है !!
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !!
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हे बसाना है..!
मोहब्बत में हमने इतनी सी
पहचान बनाई है
जिससे भी की है
सच्चे दिल से निभाईं है
सच्ची मोहब्बत शायरी
मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे !!
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे !!
एक बात बोलूं
तुम्हारी बाहों में आ के
जन्नत का एहसास होता है
मुझे अब जरूरत नही
किसी और के इश्क की
तुम्हारी यादे मुझे
इस कदर सताती है..!
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप!!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत !!
Leave a Reply