BestDP
हंसी मजाक वाले स्टेटस । Hansi Majak Wale Status

हंसी मजाक वाले स्टेटस । Hansi Majak Wale Status

best dpbestdpशायरीहिंदी शायरी

Report error

हंसी मजाक वाले स्टेटसHansi Majak Wale Status in hindi – ऐसी हसी मजाक स्टेटस जो पढ़े तो दिल खुश हो जाए, इस आर्टिकल में बेहतरीन हंसी मजाक वाले स्टेटस इमेज दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करे.हंसी हर चेहरे का गहना होता है, जिस चेहरे पर हंसी न हो वो चेहरा सबसे बदसूरत लगता है. जीवन में दुःख-सुख आते और जाते रहते है. इंसान को हर हाल में हंसकर आगे ही बढ़ते रहना चाहिए. यदि आप खुश रहते है तो निश्चित ही आप स्वस्थ होंगे और हंसी मजाक वाले स्टेटस अपने दोस्तों को भेजे।

हंसी मजाक वाले स्टेटस

हंसी मजाक वाले स्टेटस

हंसी मजाक वाले स्टेटस

एक होते हैं जिनको जॉब नहीं मिलती,
एक होते हैं जिनको गर्लफ्रेंड नहीं मिलती,
फिर आते हैं इन्जीनियर जिनको दोनों ही नहीं मिलती।
हंसी मजाक वाले स्टेटस

जो लड़कियाँ शादी से पहले भाव खाती है,
शादी के बाद वो किसी टकले के साथ “बड़ा पाव” खाती है.

हंसी मजाक वाले स्टेटस


मैं मिठाई का गुलाब जामुन सा लड़का,
और तेरी हरकतें मख्खियों वाली प्रिय।

हंसी मजाक वाले स्टेटस


मोटिवेशन वाली वीडियो देख कर

आदमी 10-15 मिनट ही मोटीवेट रहता है

हंसी मजाक वाले स्टेटस डाउनलोड

हंसी मजाक एक ऐसी संजीवनी बूटी है जो इंसान को ऊर्जा देती है, बुढ़ापे को दूर रखती है और मन में आत्मविश्वास को बढाती है. मानव ज्यादातर कार्य अपनी ख़ुशी के लिए करता है, इसलिए दुःखी रहता है… यदि खुश होकर अपने ज्यादातर काम करे तो वो निश्चित ही खुश रहेगा. इसलिए आपके लिए हंसी मजाक वाले स्टेटस डाउनलोड करे और अपनों को भेजे

मेरे प्यार को बेवफ़ाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना
वो पगली जाते-जाते झंडूबाम दे गई.

हंसी मजाक वाले स्टेटस डाउनलोड


पीछा न किया करो किसी लडकी का यूँ दोस्त..

के तुम इंसान हो, वोडाफोन का कुत्ता नही..!

हंसी मजाक वाले स्टेटस डाउनलोड


लड़कों से ज़्यादा महान कोई हो ही नहीं सकता,
एक माचिस भी लेने जाना हो तो
गाड़ी से जाएंगे, और साथ में
अपने दोस्त को भी ले जाएंगे
चल भाई माचिस लेनी है।

हंसी मजाक वाले स्टेटस डाउनलोड


सर्जरी के बाद- डॉक्टर साब मैं ठीक हूँ न?

बेटा डॉक्टर तो नीचे धरती पे रहा गया,

मैं चित्रगुप्त हूँ।

हंसी मजाक वाले स्टेटस


मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई,
लिख कर ‘आई लव यू‘ वो ‘Send to All‘ कर गई.

हंसी मजाक वाले स्टेटस


हंसी मजाक वाले स्टेटस हिंदी में

आजकल के बच्चे पढ़ते वक्त बोर होकर
फेसबुक और व्हाट्सएप्प पे
टाइम पास कर लेते हैं,
एक हम लोग थे जो कॉपी के कवर
पर चढ़े अखबार में लड़कियों की तस्वीरों में

मूंछ बना बनाकर गुज़ारा करते थे।

हंसी मजाक वाले स्टेटस


यमराज: मैं तुम्हारी जान लेने आया हूँ

मैं: वो मेरी न हो सकी तो तुम्हारी कैसे होगी

हंसी मजाक वाले स्टेटस


मेरा दिल भी ले गई,
मेरा चैन भी ले गई,
हद ही हो गयी तब, जब मैंने देखा
वो मेरा ‘पांच रूपये’ का पेन भी ले गई.

हंसी मजाक वाले स्टेटस

हंसी मजाक वाले स्टेटस फोटो 

चेहरे पर हंसी शायरीहंसी मजाक स्टेटस, Laughing Quotes in Hindi, Laugh ShayariLaugh Shayari in Hindi, Laugh Status, चेहरे की हंसी शायरीहंसी मजाक शायरी, Laugh Status in Hindi, Laugh Quotes in Hindi, Shayari on Smile, Laughter Day Shayari Hindi आदि दिए हुए हैं.

हंसी मजाक वाले स्टेटस फोटो

हंसी मजाक वाले स्टेटस फोटो

हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है,
भले ही घर में कोई बच्चा तोतलाता ना हो पर,
शादी के कार्ड पर जरूर छपवाएंगे

छादी में जलूल-जलूल आना।

हंसी मजाक वाले स्टेटस


कभी कभी मुझे समझ नहीं आता

इंटरनेट फ्री है या हम लोग


धोखा मिला जब प्यार में हमें,
जिन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी.

हंसी मजाक वाले स्टेटस


किसी को न थी, मेरे प्यार की खबर
किसी को न थी, मेरे प्यार की खबर

डायग्राम(चित्र) गलत हो गया, रबर दे रबर..!Ⓒ!


आजकल वो लड़कियां भी ब्वायफ्रेंड के पैसे से,
मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखने लगी हैं,

जो कभी पड़ोसी के घर में जमीन पर बैठकर शक्तिमान देखा करती थी।


जब कोई मेहमान कहे कि चाय मत बनाना गर्मी बहुत है

तो समझ जाओ वो कोल्ड ड्रिंक पीने के मूड में हैं


आपकी सूरत मेरे दिल में कुछ ऐसे बस गई है ,
जैसे छोटे से छेद में चुहिया फस गई है..!Ⓒ!

उनके गम में जो पी ली शराब, फिर जो हुई तबियत ख़राब,
दे टट्टी, दे पेशाब – दे टट्टी, दे पेशाब..!!


टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!


प्यार Upsc के एग्जाम की तरह होता है,
निकल गए तो अफ़सर बन गए

नहीं तो देवदास बना देता है।

हंसी मजाक वाले स्टेटस


अगर ताने मारने का ओलंपिक होता

तो सारे रिश्तेदार गोल्ड लाते


तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न हो।


आने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए केंद्र सरकार का सबसे बड़ा फैसला,
नहाते हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ माना जाएगा!


टीचर- सबसे चतुर जानवर कौन सा है?
विद्यार्थी- हिरण।
टीचर- वो कैसे?
विद्यार्थी- इसने सतयुग में राम को

फंसाया, और कलयुग में सलमान को


मैं और मेरा charger, दोनों एक से हैं

फ़ोन में ही घुसे रहते हैं


एक नई ऐप्प आई है,
एक घंटा मोबाइल नहीं छुओ तो,
मोबाइल से आवाज आती है

मालिक, जिन्दा हो या चल बसे।


मैं हर रोज रात को-

बस एक बार कहीं से 2-4 करोड़ मिल जाएँ

फिर लाइफ सैट


काम की बात:
गर्लफ्रैंड पतली ही होनी चाहिए,
कम से कम गुस्सा आए तो
उसे उठा कर फेंक सकें।
😜😜😜


मच्छर भी परिवार की तरह ही होते हैं

परेशान तो करते हैं लेकिन इनमें अपना खून भी होता है


अब वो समय आ गया है कि
अपनी बाइक की रैग्जीन वाली सीट पर
बैठते ही तुम्हें आत्मज्ञान हो जाएगा कि
पेड़ लगाना क्यों जरूरी है।
😉😉😉


अपनी सूरत पर तू इतना क्यों इतराती है,
मालूम है 1 दिन में 4 बार फेयर एंड लवली लगाती है.


एक बच्चा घर से मार खाकर गुस्से में स्कूल जा रहा था,
एक आदमी ने पूछा- बेटा, पढ़ते हो क्या
बच्चा- नहीं नहीं, स्कूल की ड्रेस में मैं आपके पापा की बारात में जा रहा हूं।

😒😑😑


जिस लड़की के पास नेट है,
वो कहीं न कहीं सेट है.


हंसी मजाक

अब वो समय आ गया है कि
अपनी बाइक की रैग्जीन वाली सीट पर
बैठते ही तुम्हें आत्मज्ञान हो जाएगा कि
पेड़ लगाना क्यों जरूरी है।
😉😉😉


मत कर मेरे दोस्त हसीनों से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती है
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
तो तो मुझसे भी प्यार करती है.


जवानी के दिन चमकीले हो गये,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गये,
हम इजहार करने में रह गये,
उधर उनके हाथ पीले हो गये.


टंकी में गर्म पानी के लिए
जो दुआ सर्दियों में मांगी थी
वो अब जाकर कबूल हुई,
सच में भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं।
😁😁😁


वो आँख बड़ी ही प्यारी थी,
जो उसने हमें मारी थी,
हम तो मुफ्त में ही लुट गये यारों
हमें कहाँ पता था कि उनको
बाबा रामदेव वाली बीमारी थी.

हंसी मजाक वाले स्टेटस bestdp


अब तसल्ली है,
पी.एम. भी सिंगल,
सी.एम. भी सिंगल,
टाटा भी सिंगल,
सलमान, योगी, राहुल, ममता, माया और बाबा रामदेव भी सिंगल.
निगाहें अब उस हरामखोर को ढ़ूंढ़ रही हैं, जिसने कहा था
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है,
उस बेवकूफ के चक्कर में हमने शादी कर ली।

😣😣😣

हंसी मजाक वाले स्टेटस bestdp


वह तुम्हे DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना.


पढ़ाई-लिखाई छोड़कर जो खेलते है PUBG,
बाद में नौकरी नहीं मिलती है तो बेचते है सब्जी.

हंसी मजाक वाले स्टेटस bestdp

Related movies