BestDP
हिंदी शायरी दो लाइन । Hindi Shayari Do Line

हिंदी शायरी दो लाइन । Hindi Shayari Do Line

best dpbestdpshayariशायरीहिंदी शायरी

Report error

हिंदी शायरी दो लाइन-जिंदगी में कुछ पल ऐसे भी आते है जहां हमें ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नही पड़ती बस आपके प्यार से बोले गए दो शब्द भी कमाल कर जाते है। बस जरूरत होती है उनको सही वक्त और और कुछ शायराना अंदाज़ में पीरोंके बयां करने की। यह मन से निकले शब्द किसी को अच्छे से समझने के लिए हम आज लेकर आहे है हिंदी शायरी दो लाइन वाली। जिसकी मदद से आप अपनी दिल की बाते, अरमां, और तकलीफ सामने वाले इंसान को ठीक से जता सकते हो।

हिंदी शायरी 2 लाइन

जान लीजिए कि, दिल के एहसासों, जज्बातों और ख्यालातों को बयां करने के लिए कई बार हमें, अनेको शब्दों या फिर वाक्यों की जरुरत नहीं पड़ती है बस दिल के एहसासों, जज्बातों व भावनाओँ को बयां करने वाली शायरी के केवल दो वाक्य ही काफी होते है

बहुत खफा थे कि लहजा बदल गया मेरा,
उन्हीं के लहजे में उनसे जब बात की मैंने।

हिंदी शायरी दो लाइन

हिंदी शायरी दो लाइन


मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत,
कहे जा रहे हैं, किये जा रहे हैं…


ज़रूरी तो नहीं कि शायरी सिर्फ़ आशिक़ ही करें,

ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दे जाती है।

हिंदी शायरी दो लाइन


किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी कैसे बर्बाद हुई,
मैंने ऊँगली उठायी और मोबाइल पर रख दी!


रात में हैवान दिन में इंसान बने बैठे हैं,
कुछ ऐसे भी भगवान बने बैठे हैं।

हिंदी शायरी दो लाइन


हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया,
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।


नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गया
इक रोज़ मुझे इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया..

हिंदी शायरी दो लाइन


एक दस्तक पे वो दरवाज़ा नहीं खोलेगा,
उसे मालूम जो है कि मैंने खड़े रहना है।


कोई कहता है मूरत में, कोई कहता है आसमान में रहता है,

और मुझ जाहिल को लगता था, खुदा हर इंसान में रहता है।


रात सुकूँ है दिल को बेकरार न कर,
बिना सोचे किसी पर ऐतबार न कर.!


खुदा तो इक तरफ, खुद से भी कोसों दूर होता है,
इंसान जिस वक्त ताकत के नशे में चूर होता है।


नींद नहीं आती है जिनकी याद में!
वहीँ हमें whatsapp पे मैसेज भेज के कहते हैं Goodnight!!


वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!


अरमान तमाम उम्र के सीने में दफन हैं,
हम चलते फिरते लोग मजारों से कम नहीं।


हवा चुरा ले गई मेरी शायरी की किताब,

देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज।

हिंदी शायरी दो लाइन


चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से,
मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है!


तुम्हारा दबदबा लोगों यहाँ सिर्फ ज़िंदगी तक है,
किसी की कब्र के अंदर ज़मींदारी नहीं चलती।।

हिंदी शायरी 2 लाइन


जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए!
और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए!!


मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ
दूर के दूर रहे और पास के पास…


दुनिया को लगते हैं बुरे अंदाज मेरे,
लोग कहाँ जानते हैं गहरे राज़ मेरे।


मै तो चाहता हूं हमेशा मासूम बने रहना,

ये जो दुनिया है समझदार किए जाती है।


जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए,

मुझे बस एक चीज चाहिए तुम्हारे प्यारी सी मुस्कान.!

हिंदी शायरी 2 लाइन

हिंदी शायरी 2 लाइन


आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं,
बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।


तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है ……
मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही …!!

हिंदी शायरी दो लाइन


सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया…


सब जानते हुए भी, क्या कमाल पूछते हो,
मुझे क़त्ल करके मेरा हाल पूछते हो।


हिंदी शायरी दो लाइन

हिंदी शायरी दो लाइन -कभी वह प्यार वाली शायरी बनती है, कभी गुस्से वाली कभी वह गर्लफ्रेंड के लिए शायरी बनती है, कभी वाइफ के लिए शायरी बनती है। जैसा मन में आने वाला खयाल वैसे ही इस शायरी का जन्म, कुछ मीठा और कुछ थोड़ा खट्टा। पर कुछ भी कहे इसमें मजा बहोत आता है जब कोई शायरी दिल से बोली जाती है।

हिंदी शायरी दो लाइन

हिंदी शायरी दो लाइन

समझ रहे हैं मगर बोलने का यारा नही

जो हम से मिल के बिछड़ जाए वो हमारा नही


बेशक नजरों से दूर हो,
पर तुम मेरे सबसे करीब हो.!

Hindi Shayari Do Line


ऐ मेरे पाँव के छालो जरा लहू उगलो,
सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।


शानदार दो लाइन शायरी-

सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में!
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!


राह तकते जब थक गई आंखे
फिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले..


कि पता पूछ रहा हूँ मेरे सपने कहाँ मिलेंगे?
जो कल तक साथ थे मेरे अपने कहाँ मिलेंगे?

Hindi Shayari Do Line


भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम जमाने से जिक्र मत करना,

मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी मेरी फिक्र मत करना।


आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी!

Hindi Shayari Do Line


दुनिया खरीद लेगी हर मोड़ पर तुझे,
तूने जमीर बेचकर अच्छा नहीं किया।


उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं!
हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!

Hindi Shayari 2 Line


वक्त भी…कैसी पहेली दे गया…
उलझने सौ… जां अकेली दे गया…


ये जो हर शायर का हाल है,
मोहब्बत की ही तो मिसाल है।


कौन है जिसमे कमी नहीं होती,

आसमान के पास भी तो जमीं नही होती..


भूलूँगा अगर तुझे, तो जी ना पाउँगा!
याद भी रखा अगर तो मर जाऊंगा.!!

हिंदी शायरी दो लाइन


ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला


कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता!!

हिंदी शायरी दो लाइन


इक शख़्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिले
इक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले


कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं।

हिंदी शायरी 2 लाइन


क्या फ़र्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं,

जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं।


कुछ बेगाने है, इसलिए चुप हैं,
कुछ चुप है, इसलिए बेगाने है.!


अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।


किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं
ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!!


छूटे हुए हाथों का छूटना अब और नही अखरता
पड़ चुका है अब फ़र्क इतना कि अब फ़र्क नही पड़ता !!


वो वक़्त भी अन्जान था खुद के अंजाम से,
लोगों की नाकामियों का इल्जाम लिए गुजर गया।

हिंदी शायरी 2 लाइन


मुझको पढ़ना हो तो, मेरी शायरी पढ़ लेना,

बेशक लफ्ज़ बेमिसाल ना सही, पर जज़्बात लाजवाब होंगे !!


जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती हैं.!


आख़री हिचकी तेरे जाने पे आए
मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ


एक request है तुमसे जब हमारी बात कभी गलत लगे
तो हमारी गलत बात का जिक्र पहले हमसे ही करना ज़माने से मत करना

हिंदी शायरी 2 लाइन


दिल की तकलीफ़ कम नही करते,
अब कोई शिकवा हम नही करते…


सौदा करते हैं लोग यहाँ एहसासों के बदले,
तुम वफ़ा की तलाश में बिक नहीं जाना।


Hindi Shayari Do Line

हिंदी शायरी दो लाइन-किसी से प्यार का इजहार करना हो या फिर अपने टूटे दिल का दर्द बयां करना हो, हिंदी शायरी की दो लाइन हर मर्ज की दवा है। इसमें दिल के एहसास और जज्बात तो वही रहते हैं

Hindi Shayari Do Line

Hindi Shayari Do Line

एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..!

दिल ले गए हो तुम बस जान रह गई..!

Hindi Shayari Do Line


इश्क की बात न पूछो इश्क बदनाम करता है,
रुलाता है हंसाता है बस यही काम करता है!


कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।

Hindi Shayari Do Line


जो ज़ख़्म आप देख न पाएं
समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!


ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुज़र जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं…

Hindi Shayari Do Line


बेचैन दिल को सुकूं की तलाश में दर-ब-दर तो न कर,
ज़ालिम दुनिया समंदर है किनारा मुमकिन नहीं।


कैसे करूं मैं साबित तुम याद बहुत आते हो,

एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमें आती नहीं।

Hindi Shayari Do Line


ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये!


किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया
क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं

Hindi Shayari 2 Line


राहें खुश्क हों कितनीं, क़दम मेरा हर चुस्त हो मौला
नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया दुरुस्त हो मौला


जब हम नज़र ना आएं तो मत घबराना तुम,

कुछ दिन आसूं बहाकर किसी और के हो जाना तुम।

Hindi Shayari 2 Line


 

Related movies