प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी :- prernadayak suvichar in hindi किसी भी कार्य को करने से पहले इंसान विचार करता है और फिर अलग अलग लोगो से उनकी राय लेता है । जो हर इंसान को करना चाहे ताकि हम अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर सकें जिस काम को हम कर रहे हैं
prernadayak suvichar in hindi :- उसको और भी बेहतर तरीके से करें ताकि आगे चलके हमें कुछ दिकत न हो ऐसे ही कुछ Motivational Suvichar in Hindi हम आपके लिए इस पोस्ट में शेयर कर रहे हैं जो आपको एक अच्छी प्रेरणा प्रदान करेंगे ।
प्रेरणादायक सुविचार
किसी ने क्या खूब कहा है,
सोच बदलो सितारे बदलेंगे,
नज़र बदलो नज़ारे बदलेंगे;
कश्ती क्या बदलते हो यारों,
बदलना है तो लहरों को बदलों,
किनारे अपने आप बदलेंगे।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है ।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचे,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर ही बदल दे।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
जज्बा रखो हर पल जीतने का,
क्योंकि किस्मत बदले ना बदले पर वक्त जरुर बदलता है।
खुशियां मिल ही जाएँगी एक दिन,
रोते-रोते ही सही;
कमजोर दिल के है वो,
जो हंसने की सोचते ही नहीं;
पुरे होंगे हर वो ख्वाब जो देखे है तूने अँधेरी रातों में;
नासमझ तो वो है;
जो डर से पूरी रात सोते ही नहीं।
कोशिश करने वालों के लिए,
कुछ भी असंभव नहीं होता !
भगवदगीता में लिखा है कि जिस समय,
कोई समस्या जन्म लेती है उसके साथ ही,
उसका समाधान भी जन्म लेता है !
prernadayak suvichar in hindi
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी :- किसी भी कार्य को करने से पहले इंसान विचार करता है और फिर अलग अलग लोगो से उनकी राय लेता है । जो हर इंसान को करना चाहे ताकि हम अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर सकें जिस काम को हम कर रहे हैं
लक्ष्य सही होना चाहिए,
क्योंकि काम तो दिमक भी दिन रात करते हैं,
पर वह निर्माण नहीं,
विनाश करती है।
जहां कोशिशों की ऊंचाई ज्यादा होती है
वहां किस्मत को भी झुकना पड़ता है।
सबको हँसाना,
लेकिन कभी किसी पर हसना मत;
सबके दुख बाटना,
लेकिन कभी किसी को दुखी करना मत;
सबकी राह में दिया जलाना,
लेकिन कभी किसी का दिल जलाना मत क्यूंकि ,
जीवन की रीत यही है जैसा बोओगे वैसा ही पाओगे।
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी टेल का भी,
लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है !
जीतने से पहले जीत,
और हार से पहले हार,
कभी नहीं माननी चाहिए।
कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही कीमती हैं।
अच्छे के साथ अच्छे बनें पर बुरे के साथ बुरे नहीं।
क्योंकि हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है,
लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता।
कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका,
मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा।
prernadayak suvichar
अच्छे विचार और अच्छी बातें जिस तरह हमारे जीवन को अच्छा और बेहतरीन बनाती हैं उसी तरह प्रेरणादायक सुविचार हमारी सोच को हमेशा प्रेरित रखते हैं। और कहते हैं की अच्छे कर्म करने के लिए अच्छी सोच का होना जरूरी है, इसी तरह अच्छी सोच होने के लिए अच्छे विचार या अनमोल विचार को पड़ना भी जरूरी है। प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी में देखे ।
जीतने से पहले जीत,
और हार से पहले हार,
कभी नहीं माननी चाहिए !
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते।
सफल होने के लिए हमें अपनी गलतियों से ही सीखना पड़ता है।
भाग्य बदल जाता है,
जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है,
किस्मत को दोष देने में।
परिवार और समाज दोनों ही बर्बाद होने लगते है,
जब समझदार मौन रहते है और नासमझ बोलने लगते है।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस,
नही आती !
अगर नशा करना ही है तो,
मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी,
success वाली ही आएगी।
गुरुर मत करो जो आज आपके पास है,
वह कल दूर भी हो सकता है,
और जिसको आप पत्थर समझते हैं,
वह कोहिनूर में हो सकता है।
चुप हो जाना हर बार डरना नहीं होता,
पत्तों का झड़ जाना पेड़ का मरना नहीं होता।
आज का प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
बुरा हो वक़्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ों को भी छोटे आँखे दिखाने लगते है…
कभी जाकर देखना नए अमीरों के घर पर,
हर एक छोटी सी चीज की कीमत बताने लगते हैं।
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते,
तो रास्ते बदलीए सिद्धांत नहीं क्योंकी,
पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं !!
जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है !
वह शक्तिमान कर भी कायर है !
और बुद्धिमान होकर भी मूर्ख है !!
कल से सीखे आज के लिए,
कल के लिए उम्मीद करें,
क्योंकि आज है जो वही सच है,
कल जो होगा वह उम्मीद होगी।
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि के खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर,
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
अगर कोई आपकी उम्मीद पर जीता है,
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिए;
क्योंकि इंसान उसी से उम्मीद रखता है
जिसको वह सबसे करीब मानता है।
सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना आप उन्हें समझते हो।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 2 line
जिंदगी की हर तपश को खुश होकर झेलो,
धूप कितनी भी हो समुंदर कभी सूखा नहीं करते।
कहते हैं कि एक ग़लतफहमी,
अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ,
जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।
सफलता को सिर पर चढ़ने ना दो और असफलता को दिल में उतरने ना दो।
लोगों से उम्मीद इंसान वाली रखो, फरिश्तों वाली नहीं।
prernadayak suvichar hindi Main
आंसू जता देते है, दर्द कैसा है,
बेरूखी बता देती है, हमदर्द कैसा है।
घमण्ड बता देता है, पैसा कितना है।
संस्कार बता देते है, परिवार कैसा है।
बोली बता देती है, इंसान कैसा है।
बहस बता देती है, ज्ञान कैसा है।
ठोकर बता देती है, ध्यान कैसा है।
नजरें बता देती है, सूरत कैसी है।
स्पर्श बता देता है, नीयत कैसी है।
और वक़्त बता देता है, रिश्ता कैसा है।
जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है !
वह शक्तिमान कर भी कायर है !
और बुद्धिमान होकर भी मूर्ख है !!
जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को,
Google पर search किया है !
सिर्फ सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही,
बल्कि मजबूत बनाने आती हैं !
पैर में कीचड़ लग जाये तो पानी के पास जाना चाहिए,
मगर पानी को देखकर कभी कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी तरह…अगर जिन्दगी में बुरा समय आ जाये..
तो पैसों का उपयोग करना चाहिए,
मगर पैसों को देखकर कभी भी बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी Best Dp
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते !
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा !!
कहते हैं कि एक ग़लतफहमी,
अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ,
जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।
मान और सम्मान की लड़ाई में,
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना,
पर किसी के सामने खुद को टूटने ना देना,
खुद का सामना करोगे तभी,
दूसरों से मान पाओगे।
प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
परिस्थिति कुछ भी हो डट कर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर खट्टी कैरी भी,
बदलकर मीठा आम बन जाती है।
जीवन में सुखी रहने के लिए,
दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहले सहन शक्ति,
और दूसरी समझ शक्ति।
सपना एक देखो,
मुश्किल हजार आएगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है ।
सबको मिलता है,
वक्त सबका आता है,
कोई चाल चल जाता है,
तो कोई बर्दाश्त कर जाता है।
प्रेरणादायक सुविचार :- दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ सुन्दर, नए और प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी Best dp में लेकर आए हैं। इन सुविचारों को पढ़कर आप अपने जीवन में कुछ नया सीख पाएंगे और अपने जीवन में एक नई प्रेरणा की लहर ला सकोगे।