romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी-दोस्तों हम सभी सुबह-सुबह सबसे पहले अपने चाहने वालो को गुड मोर्निंग बोलते हैं, जिससे उस व्यक्ति का दिन अच्छा गुजरे और वो हर काम में सफल हो। दोस्तों एक उम्र के बाद हमारे जीवन में हमें अपने माता पिता और भाई बहन के प्यार के साथ एक और तरह के प्यार का भी एहसास होता हैं और वो प्यार हमारे लवर का प्यार होता हैं। और जब ये प्यार सच्चा होता हैं तब हमें हर पल उनके चेहरे पे मुस्कान देखना अच्छा लगता हैं, आपको हर पल उनकी याद सताती हैं और आप चाहते हैं की दुनिया हर ख़ुशी उसे मिल जाएँ।
romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी
सुबहे आपको अपने प्यार का ख्याल आता हैं और romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी के जरिये उन्हें आप अपने प्यार का एहसास दिलाने की कोशिश करते हैं। आप उन्हें बता सकते हैं की आपकी सुबह उनकी याद से शुरू होता हैं। हर सुबह आप उन्हें एक romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी के जरिये उन्हें अपने प्यार का एहसास दिलाने की कोशिश करते हैं।
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा, सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा, खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी
ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारो की तरह हर सुबह बस यही, मेरा पैगाम तेरे लिए
romantic Good Morning Love Shayari
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है, खुशियों के फूल हो आपकी आँचल में, रब से मेरी यही फरियाद होती है।
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया, अनजाना जाने कब अपना बन गया, हमें एहसास भी न हुआ और .. कोई हमारी सुबह की ज़रुरत बन गया!
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है, जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को Morning बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं..
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
तेरे हुस्न की तारीफ हमारी शायरी की बश की नहीं क्या लिखूं तेरी सूरत ए तारीफ में आप जैसा कोई कायनात में बना ही नहीं
थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना, थोड़ा बाहो में झुलाना, कुछ इस तरह से रोज सुबह आप हमे जगाना।
सपनो की दुनिया से अब लौट आऔ हुई हे सुबह अब तो जाग जाओ चांद तारों को अब कह कर अलविदा इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ…।। सुप्रभात
चांदनी रात अलविदा कह रही है, एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको, गुड मॉर्निंग.. कह रही है!
romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे जब भी टूटने लगे तेरी सांसें…… खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी
काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई, उठकर देखो सुबह का नज़ारा, सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई, क्या हुआ अगर कल गम में बीता, आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई..
romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना, सुना हैं सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
याद तो, तुम यु आते हो जैसे सबसे जरुरी, काम हो तुम मैं खुद को, रोक नहीं पाता हु जैसे मेरी ज़िन्दगी का इनाम हो तुम
हर सुबह ज़िंदगी की नई शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है। मुस्कुरा के अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो, क्योंकि खुशियां तो अपनो के साथ होती है।
इस दिल का कहा मानो, एक काम कर दो एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो मुझ पर बस इतना ऐहसान कर दो एक सुबह को मिलो और शाम कर दो
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या तोहफा दूँ, कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे, बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे, चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे, हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
romantic Good Morning Love Shayari
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरुआत एक मीठी सी मुस्कान के साथ, आपको बोलना है मंगलमय हो आपका हर दिन, मंगल हो ये सुप्रभात.
तुम मेरी हो जाओ ऐसी जिद नहीं करूँगा मैं तुम्हारा हो चूका हु ये हक से कहूँगा
तुम सपनो के जहा से लौट आओ, हो गई सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारो को कह के अलविदा, इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
सपनो की तरह सजा कर रखेंगे चंदिनि रात की नज़रों से छुपा कर रखेंगे अगर मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ होगा तो आपको जिंदगी भर अपना बना कर रखेंगे…।।
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है ये ही दुआ बार बार आपको।
हर रात ख्वाब आपका होता है, हर सुबह ख्याल आपका होता है, आँखें खुलती नहीं और उससे पहले लबों पर नाम आपका होता है.
बेझिझक मुस्कुराएँ जो भी गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है..
सिर्फ कुछ ही मुलाकातों में
हमे आपकी आदत हो गयी
लगता हैं हमारी आखो को
हर रोज आपको देखने से मोहब्बत हो गयी
बीत गई है तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई हमे फिर से वही बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना अपनी दिन की शुरुआत।
बाँहों में आ कर हमसे लिपट जाना
नज़रो से नज़रे मिला कर दिल में उतर जाना
फिर धीरे से अपने लबों को मेरे लबों से लड़ना
बस इतनी सी ख्वाहिश है हर सुबह की मेरे जाने जाना…।।
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे,
उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे,
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे,
इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे..
दिल से चाहते हैं हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से दिल के करीब लाये तुमको
कोई मौका न छोड़े कभी भी हम
हर सुबह शायरी से उठाये तुमको
सुबह की ये प्यारी किरणे बोली मुझसे,
उठकर बाहर देखो कितना हसीन नजारा है,
मैंने कहा रुको पहले उसे मैसेज करलू,
जो इस सुबह से भी ज्यादा प्यारा है।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिडियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…।।
Good Morning Love You
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो..
सूरज चमका फिर सुबह आई
आँखे खुली फिर आपकी याद आई
दिल ने महसूस किया उस हवा को
जो आपके घर से हमारे घर पर आई
ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़यो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलको में बस खुशियो की झलक हो।
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
Good Morning Dear
चाँद तारे छुप गए मिट गया अंधकार,
धूप सुनहरी देखकर जाग गया संसार,
दिन आपका गुजरे अच्छा करते है दुआ हज़ार,
भेज रहे हैं खिली धूप के साथ सुबह का नमस्कार…
हम उनसे कुछ बात करना,
बार बार चाहते हैं
ये गुस्ताखी हम
हर बार करना चाहते हैं
हमे मालूम हैं
वो किसी और को चाहती हैं
मगर फिर भी हम उन्हें
प्यार करना चाहते हैं
ये सूरज आता है नयी किरणों की उमंग लेकर,
हर दिन आता है नयी कामयाबियों को लेकर,
गमो का साया भी न हो आपके आँगन में,
आपका हर दिन आये ढ़ेर सारी खुशियां लेकर।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई..
2 Comments
[…] romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी […]
[…] romantic गुड मॉर्निंग लव शायरी […]