BestDP
जिंदगी शायरी दो लाइन

जिंदगी शायरी दो लाइन

best dpbestdpshayariशायरीहिंदी शायरी

Report error

जिंदगी शायरी दो लाइन-ज़िन्दगी ऐसा रंगमंच है जहाँ हर व्यक्ति अपना किरदार निभाता है। लें उसे ये नहीं पता होता कि उसका किरदार कब ख़त्म होगा। इस किरदार को निभाने के दौरान वह इसमें इतना खो जाता है कि इसे ही अपनी सचचाई मानने लगता है। फिर ज़िन्दगी को अपना मानना ही कारण बनता है उसके जीवन में आने वाले सुखों और दुखों का।

Zindagi Shayari 2 Lines

जिंदगी कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, किसी के लिए जिंदगी हसीन है तो किसी के लिए दर्द से भरी हुई। जिंदगी बड़ी अनमोल है

जिंदगी शायरी दो लाइन

जिंदगी शायरी दो लाइन

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,

रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !


ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है

तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है !


बदल जाती है जिंदगी जब ज़िद किस्मत से लड़ती है
खैरात में कहाँ कुछ मिलता है यहाँ कीमत चुकानी पड़ती है

जिंदगी शायरी दो लाइन


हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके

कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!!


किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है।


ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.

जिंदगी शायरी दो लाइन


मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,

आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !


Zindagi Shayari Do Lines

Zindagi Shayari Do Lines

हद ए शहर से निकली तो गाँव गाँव चली

कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली

सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ

वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली !

Zindagi Shayari Do Lines


जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही


न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।

Zindagi Shayari Do Lines


डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में ,

इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।


किसी का आज तो किसी का कल होगा,
मिलेगी मौत तो जिंदगी का सफ़र मुकम्मल होगा।

Zindagi Shayari Do Lines


फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।


जिंदगी शायरी दो लाइन

जिंदगी शायरी दो लाइन-दोस्तों ये जिंदगी बहुत खूबसूरत है, अपने जिंदगी को हमेशा ख़ुशी – ख़ुशी जीना चाहिए क्योंकि ये जिंदगी हमे एक बार ही मिलती है। कुछ लोग होते है जो थोड़ी सी परेशानी के वजह से अपनी जिंदगी को ख़त्म करने  की सोचते  है।मेरे हिसाब से ये सही नहीं है यार, क्यों किसी के चले जाने  से अपने आप को बर्बाद कर रहे हो, अपने लिए ना सही अपनों के लिए तो जीओ।

यार इस दुनिया में कुछ लोग मोमबत्ती के तरह  होते हैं

जो दूसरों के जिंदगी में रोशनी फैलाने के लिए

खुद को ही जला लेते है


मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,

जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !


जिंदगी शायरी 2 लाइन

जिंदगी शायरी 2 लाइन

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है

जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है

कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे

जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !

जिंदगी शायरी दो लाइन


बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो पढ़ाया सबक जमाने ने


किसी का आज तो किसी का कल होगा,
मिलेगी मौत तो जिंदगी का सफ़र मुकम्मल होगा।

जिंदगी शायरी 2 लाइन


बोझ कंधो पर नहीं ,

मन पर था

तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक

चल नहीं पाया।


इन्सान के सफ़र को कई मोड़ देती है,
जब थक जाती है जिंदगी तो छोड़ देती है।


फिसलती ही चली गई, एक  पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी


जिंदगी शायरी दो लाइन

जिंदगी शायरी दो लाइन

आँखो को अश्क का पता न चलता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र

अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता


धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,

जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !


मंजिले तो हासिल कर ही लेगे

कभी किसी रोज ठोकरें कोई जहर

तो नही जो खाकर मर जायेगे !


मत सोच इतना ज़िंदगी के बारे में जिसने
ज़िंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा


जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया, जिसने कुछ खोया नहीं,
सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं।

जिंदगी शायरी दो लाइन


काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता ,

जीत मेरी ही होती ,चाहे कोई भी मामला होता।


मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।

जिंदगी शायरी दो लाइन


जिंदगी‬ में बडी ‎शिद्दत‬ से निभाओ अपना ‪किरदार‬,
कि ‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे….।।


बदनाम तो बहुत हूँ मैं इस ज़माने में

तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया हैं

जिंदगी शायरी दो लाइन


बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,

जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !


अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है

सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है

कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है

जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है !

जिंदगी शायरी दो लाइन


जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी
खुद में खुश रहना और किसीसे उम्मीद ना करना



कुछ ज़िंदगिया झूठ बोला करती है

होती कुछ है मगर 
कहा कुछ और करती है।

जिंदगी शायरी दो लाइन


किसी की किस्मत बुलंद किसी की ख़राब रखती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।


जिंदगी शायरी 2 लाइन

जिंदगी शायरी दो लाइन-जिंदगी एक ऐसी देन है जिसे जीने के लिए हमें काफी मुसीबतों का और मशक्तों का सामना करना पड़ता है। पीछे हटने के लिए तो कई कारण मिल जाते  है लेकिन आगे बढ़ने के लिए तो एक ही कारण काफी है। और उस कारण को ढूंढते ढूंढते उम्र निकल जाती है । लेकिन बेफिक्र रहना ही सबसे बड़ी नीति है जो आपको जिंदगी में आपको आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करेगी।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।


जीवन दो लाइन शायरी

जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना
ख़ुशी ना मिले तो ग़म को गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है

तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना

जीवन दो लाइन शायरी

जीवन दो लाइन शायरी

जीवन दो लाइन शायरी


रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,

जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !


ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुश्कुराहते उधार दे दे

अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है !

जिंदगी शायरी 2 लाइन


जीवन दो लाइन शायरी

किसी के लिए दर्द भरी किसी के लिए कमाल है
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है

जीवन दो लाइन शायरी

जीवन दो लाइन शायरी


इन्सान के सफ़र को कई मोड़ देती है,
जब थक जाती अहि जिंदगी तो छोड़ देती है।


ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है ,

चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।


धीरे-धीरे हर कठिनाई निकल जाती है,
मेहनत का साथ मिलता है तो जिंदगी बदल जाती है।

जिंदगी शायरी 2 लाइन

जिंदगी शायरी 2 लाइन

जिंदगी शायरी 2 लाइन


ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे
खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है

जीवन दो लाइन शायरी


मशहूर होना पर मगरूर मत होना
कामयाबी से नशे में चूर ना होना
मिल जाए सारी क़ायनात आपको अगर

इसके लिए अपनों से कभी दूर ना होना।

जिंदगी शायरी 2 लाइन


भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,

इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !


शुक्रिया ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया

कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया

अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया

शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया !

जिंदगी शायरी 2 लाइन


जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया जिसने कुछ खोया नहीं
सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं


जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का,
इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।


सिर पे चढ़ा लिया लोगो की बातों को ,

तभी जीत का ताज तुमसे दूर रहा।


जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया, जिसने कुछ खोया नहीं,
सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं।


भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना
जी भर के जीलो ‪जिंदगी‬, पर अपनों को मत भूल जाना
आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो,
जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना

जिंदगी शायरी 2 लाइन


जिंदगी‬ में जो चाहो ‪हासिल‬ कर लो,
बस इतना ‪ख्याल‬ रखना कि .. आप की ‪मंजिल‬ का रास्ता,
लोगो के ‪दिलों‬ को ‪तोड़ता‬ हुआ न गुजरे..!!        ‎


तंग आ चुके हैं कशमकश ए ज़िंदगी से हम

ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे दिली से हम

लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद

लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम!

जिंदगी शायरी 2 लाइन


2 लाइन स्टेटस जिंदगी

हथेली पर रखकर नसीब अपना

क्यूँ हर शख्स मुकद्दर ढूँढ़ता है

अजीब फ़ितरत हैए उस समुन्दर की

जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है !

2 लाइन स्टेटस जिंदगी

2 लाइन स्टेटस जिंदगी


Related movies