BestDP
दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्ती शायरी दो लाइन

best dpbestdpshayariशायरीहिंदी शायरी

Report error

दोस्ती शायरी दो लाइन-हमारे जीवन मे एक खास दोस्त का होना बहोत हि जरुरी हैं, क्योंकी एक दोस्त हि होता है जो हमे अच्छे से पहचांता हो हमारे हर सुख और दुःख मे हमारे साथ हो| जैसे दोस्त हमें ईश्वर का अनमोल उपहार है और हम जानते हैं कि हम ऐसे लोगों से दोस्ती करते हैं जिनके विचार समान हैं लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि हम ऐसे दोस्त बनाएं जो हमें जीवन भर अच्छा करने के लिए प्रेरित करें, और आप भी कर सकते हैं|

Dosti Shayari Do Line

दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्ती शायरी दो लाइन

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।


हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।

दोस्ती शायरी दो लाइन


अगर दोस्ती हो जाए रूह से,
तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं।


दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।

दोस्ती शायरी दो लाइन


तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
कि दुनिया कहे,
काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो.


दोस्ती शायरी 2 लाइन

दोस्ती शायरी 2 लाइन

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

दोस्ती शायरी दो लाइन


दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।


आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा
दिया रोते हुए दिल को हँसना सिखा
दिया,कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया.

दोस्ती शायरी 2 लाइन


ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।


दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।


प्यार में भले ही जूनून है ,
मगर दोस्ती में सुकून है।


स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है.


मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी


जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही,
कदम से कदम मिलाकर चलते हैं.


ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

दोस्ती शायरी दो लाइन


हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।


दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,

यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।


खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।


ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

दोस्ती शायरी 2 लाइन


हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।


दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।

दोस्ती शायरी दो लाइन


दोस्तों में ही बसती है जान मेरी,
मुझे इन्हीं के संग रहना है,
साल तो बहुत बदलते हैं मेरे दोस्त,
मगर जिगरी यार नहीं बदलना है।


तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​,
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​।

दोस्ती शायरी दो लाइन


एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।


न जाने कौन सी दौलत है
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही
खरीद लेते हैं।

दोस्ती शायरी दो लाइन


दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्ती शायरी दो लाइन-दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें एक इंसान दूसरे इंसान पर विश्वास करता है और उस रिश्ते में जो खुशी होती है
वो खुसी एक अलग ही आनंद देती है और हर दुख में सुख में जब वह इंसान आपके साथ होता है तो वो दोस्ती का रिश्ता कहलाता है दोस्ती को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते दोस्ती का महत्व बहुत ही बड़ा और बहुत ही खास होता है

Dosti Shayari Do Line

Dosti Shayari Do Line

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

Dosti Shayari Do Line


बेशक दोस्त से फासला हो जाए,

मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।


हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।


दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।

Dosti Shayari Do Line


मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।


जलते है मेरे दुश्मन मुझसे,
क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है !


वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं

Dosti Shayari Do Line


दम नहीं किसी में,
जो मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगती है,
मजबूत इरादों को नहीं.

Dosti Shayari 2 Line


खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।


हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंजिल अधूरी है.

Dosti Shayari Do Line


अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।


वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।

Dosti Shayari 2 Line


खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।


यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है …

Dosti Shayari Do Line


Tata के पास कारों की और
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं


हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और लोग समझते हैं कि हम दोस्ती निभाते नहीं.

Dosti Shayari 2 Line


हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।


तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।

Dosti Shayari Do Line


भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही
करते, आप और आपका अंदाज़
हमे अच्छा लगा, वरना हम किसी
को दोस्त बनाया नही करते.

Dosti Shayari 2 Line


दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,

और दिमाग मे उतर जाए तो, और भी खूबसूरत हो जाती है।

दोस्ती शायरी दो लाइन


उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है:
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र,
जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी


जी लो इन पलों को हस के जनाब,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते।

दोस्ती शायरी दो लाइन


पूराने साल को भले भूल जाये,
पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे


यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है

दोस्ती शायरी 2 लाइन


हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है,
आजकल खुद अपनी याद दिलाने पड़ती है।


अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।

दोस्ती शायरी 2 लाइन


सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,मेरे
दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो।


मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,

हम जीना सिखा देते है उसे भी जिसने मरने के ठानी हो।

दोस्ती शायरी दो लाइन


दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो दोस्तों,
जिंदगी अपना इतिहास फिर नहीं दोहरायेगी


दोस्ती मुबारक सबको टेलिग्राम वाली,
ना देखा, ना मिले, पर मुलाक़ात रोज की है।

दोस्ती शायरी 2 लाइन


एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!!


दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते

दोस्ती शायरी 2 लाइन


दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
यादें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं,
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बनकर।


खुदा का शुक्र करता हू मैं, कि उसने आपको हम से मिला दिया,
यह अलग बात है एह मेरे दोस्त, आपने दर्दे-दिल हमारा बढ़ा दिया.


हमें उन यारों ने भी याद भी नही रखा
जिन्हे हम यारों के यार थे हम तो.


Related movies