हसा हसा फनी जोक्स : हमारे लिए हंसना बहुत जरूरी है। दिनभर के काम से खाली होने के बाद हमें मन को तरोताजा रखने के लिए जरूर हंसना चाहिए। इससे हमारी दिनभर की थकान दूर हो जाती है। हंसने हमारा मन खुश रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप हसा हसा फनी जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ मजेदार हसा हसा फनी जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ चटपटे लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे।
हसा हसा फनी जोक्स
सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...! सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...! सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...! सोनू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!
पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं। पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर।
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं...... आपकी फ्री में खोद दूंगा।
टीचर – कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा. पप्पू - सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता, आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना पप्पू का जवाब सुनकर मास्टर जी ने कल के बजाए उसे आज ही मुर्गा बना दिया।
मम्मी : पेपर कैसा था? बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का. मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ? बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी. मम्मी : मैं समझी नहीं? बेटा : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया. लेकिन मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा.
पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी। पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती। बीवी की बात सुनकर पतिदेव हैरान रह गए।
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली….. चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी। पति : पर मुझे चोट कहां लगी है? पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?
पुलिस (चोर से): तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए? चोर: सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी। बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा।
लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो? बंटी - मच्छर मार रहा हूं. लड़की - अब तक कितने मारे? बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल. लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? बंटी - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.
गप्पू ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा - रात को ऑनलाइन कब आते हो? दर्द की दीवारें हिल गईं जब उसने कहा - बर्तन धोने के बाद...
गर्लफ्रेंड - मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है...! ब्वॉयफ्रेंड - कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ...! गर्लफ्रेंड बेहोश...
चिंटू को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड मिला. मिंटू- भाई, बुरा तो लग रहा होगा. चिंटू- हां यार, तकलीफ तो हो रही है. मिंटू- जाएगा? चिंटू-जाऊंगा जरूर ... मोहब्बत अपनी जगह है और शादी का खाना अपनी जगह.
पति - ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन- बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे पत्नी - हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं पत्नी की बात सुनकर पति की नींद उड...
टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. टीटू- क्यों? शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
संजू : यार कल तो तू बहुत दूखी था, आज अचानक से इतना खुश कैसे हो गया राजू : कल मेरी बीवी ने 7 हज़ार की साड़ी खरीद ली. संजू : अच्छा तो आज क्या हुआ, भाभी ने साड़ी वापिस कर दी क्या..
हसा हसा फनी जोक्स
हमे अक्सर WhatsApp और अन्य सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को भेजने के लिए अच्छे हसा हसा फनी जोक्स मजेदार जोक्स नहीं मिलते आपकी जोक्स की कमी को दूर करने के लिए हमने बहुत ही मसालेदार हसा हसा फनी जोक्स का कलेक्शन शामिल किया है. तो आप इस पोस्ट को अपनों को Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर शेयर करना न भूले।
कुछ लोग whatsapp पर बस दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं…. पहला:– good morning…. दूसरा:– good night ऐसा लगता है जैसे whatsapp की दुकान का सटर खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी इनकी है और माल की खरीदने बेचने की जिम्मेदारी हमारी
दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे।। पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं।। दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं।।।
लड़की गिफ्ट खरीदने गयी लड़की – मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है कोई बढ़िया सा आइटम दिखाइए दुकानदार – मैडम ये लीजिये सोती हुई लड़की की तस्वीर लड़की – नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की है ? दुकानदार – अरे मैडम वो तो शीशा है हो गयी बेज्जती ….