BestDP
kiss लव स्टोरी romantic शायरी

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

best dpbestdpशायरीहिंदी शायरी

Report error

kiss लव स्टोरी romantic शायरी – Kiss Day, जिसका इंतजार हर Boyfriend और Girlfriend को होता है, क्योंकि इस दिन लबों के चुंबन से अपने प्यार पर पक्का मुहर लगाते है। बिलकुल लबों के स्पर्श दोनों के बेहद करीब लाता है और दोनों के प्यार मजबूती प्रदान करता है। ऐसे में आपको भी इस दिवस को मानना चाहिए,

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

Download Image

मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,
ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,
कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां।

kiss लव स्टोरी romantic शायरी


आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा……

kiss लव स्टोरी romantic शायरी


नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।


मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।


जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए

kiss love story romantic shayari


kiss love story romantic shayari

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

Download Image

प्यार का तूफान जब भी सीने में

उठता है तुम्हे चूम के गले लगाने

को जी चाहता है !

kiss लव स्टोरी romantic शायरी


न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,

अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी.


चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी


है इश्क तो फिर असर भी होगा,

जितना है इधर उधर भी होगा ।


ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
बस एक दूजे को अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।

किश लव स्टोरी romantic शायरी


तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हें,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो….


रोमांटिक किस वाली शायरी इन हिन्दी-

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

Download Image

प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है,
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें,
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है।

किश लव स्टोरी romantic शायरी


तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा
चाहत है आज एक किस की
एक बार हाँ कहो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा

kiss लव स्टोरी romantic शायरी


बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे

उन्हें अपने होठो से उठाना है !


मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,

मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है.

kiss love story romantic shayari


क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,

किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,

क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,

मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,

मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

kiss love story romantic shayari


चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।


फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी..

kiss love story romantic shayari


आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जान,
तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो।


वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किश हमरे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम मुझे उसी सिद्दत से किश करती रहना


लबों से लबों की बात हो जाने दे ,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियां चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।


वो पहला किसजो हमने एक दूजे

को किया वो किस हमारे प्यार

की शुरआत थी !


हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,

लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है.


आपके साथ हे दिल का साहिल,

आपका प्यार है दिल की मंजिल,

आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,

आप मिल जाओ तो इस दिल को,

और नहीं कुछ करना हासिल


थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे हम तक सपनो में तेरे होठो को चूम लेते हैं,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो।


खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बोहोत वक्त लेती है आने जाने में,
हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है…


गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।


होठों पर किस करने वाली शायरी
होठों पर किस करने वाली शायरी

होठों पर किस करने वाली शायरी

Download Image

kiss लव स्टोरी romantic शायरी

छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी


वो पहला किसजो हमने एक दूजे

को किया वो किस हमारे प्यार

की शुरआत थी !

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी


कुछ नशा तो आपकी बात है,

कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,

आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,

क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है.


लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ,

कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ

इजाजत दे के देखिये,

आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ

किश लव स्टोरी रोमांटिक शायरी


जब मै रूठ जाऊं तो मुझे तुम मना लेना,
अपने होठो को मेरे होंठो से मिला लेना।


कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा…


आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।


आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है


तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने हैं


किस किस की महफिल में किस

ने किस ने किस को किस किया !


kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी

Download Image

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,

हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,

अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,

कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी


शिकवा करने गए थे, और

इबादत सी हो गयी।

तुझे भूलने की जिद्द थी,

मगर तेरी आदत सी हो गयी

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी


होंठों को तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
अपनी बाँहों में तुम्हे छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।


कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी
तभी तो चाँद में दाग है
और चाँद ने वापस किस नहीं दी होगी
तभी तो सूरज में आग हैं….

kiss लव स्टोरी रोमांटिक शायरी


मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही।


मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो।


होंठों के तेरे होंठो से लगाना चाहते है
बाहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।


चूम कर मेरे होठो को वो एक अदा

से बोली सच बता दिल मे तेरे और

भी अरमान है !


दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,

अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,

चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,

जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो.


मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,

माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,

नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,

उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है.

kiss love story romantic shayari

 

Related movies