पुरानी यादें शायरी 2 लाइन : क्या आप भी बहुत दिन से किसी को याद कर रहे हो और उनकी याद में कुछ शायरी ढुंढ रहे हो। तो आप एकदम सही जगह पर आये हो, हमने यहाँ पर बहुत अच्छी शायरी दी हैं।
पुरानी यादें शायरी पर लाइन हमने कहानी के रूप में आपके सामने लेकर आये है आप इस कहानी को कॉपी करके अपने स्टेटस लगा सकते हो
यादों की पुरानी गठरी खुलती है जब याद आते हैं एक एक कर रिश्ते-नाते सब वो बीते लम्हे तमाम उन भूली बिसरी यादों में खो जाता है एक पल को उन अतीत के लम्हों में जीवन की रफ्तार में छूट जाता है-हर एक पल बिखर जाती हैं यादें यादें-समेटती हैं अतीत के लम्हो को आदमी-दूर हो जाये चाहे जितना भी मिटा डाले निशानियां सारी, मगर- भूली बिसरी यादों में ज़िंदा रहता है- सदैव ही !!
हम सब अपनी जिंदगी में उस इंसान को बहुत याद करते हैं जो हमारे दिल के बहुत करीब होता है और जो आपके साथ हमेसा बात करता है और हमारे साथ काफी समय बिताता है।
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती, सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती।
आंखें बंद करूं तो नजर तुम आती हो, और खुली रखूं तो तेरी याद मुझे तड़पा जाती है, मिस यू ....?
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं, एक तुम्हारी यादें हैं जो दूर जाती नहीं।
पुरानी यादें शायरी 2 लाइन
जब वह इंसान आपसे दूर रहता है, तो आप उसको और उसकी हर बातों को बहुत याद करते हैं, और उसकी याद में आप बहुत ही दुखी रहते है। तो अगर आप भी अपने प्यार या करीबी दोस्त को याद करते है करते है, तो हम आपके लिए पुरानी यादें शायरी 2 लाइन लेके आये है।
दुनियाँ भर की यादों में मुजे ना भुलाना, जब याद आये तो मुश्करा लेना, जिंदा रहेंगे तो मिलेंगे जरुर, वरना दीपावली के दियों में एक, दियां मेरा भी जला लेना…
उमार कि राह में रास्ते बदल जाते है, वक्त कि आंधी में इंसान बदल जाते है, सोचते है तुम्हे इतना याद न करे लेकिन्, आंखे बंद करते ही इरादे बदल जाते है.,
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया
सुराज पास हो न हो, रौशनी आस-पास रहती है, चांद पास हो न हो, चाँदनी आस-पास रहती है, वैसे ही आप पास हो न हो, आपकी यादें हमेशा पास रहती है.,
पुरानी यादें शायरी दो लाइन
दोस्तों आज के समय मे जब भी आप कई पर जाते हो तो आप वहा से भले कुछ न लो लेकिन उसे जगह की यादे आप जरूर साथ लेकर आते हो। क्योंकि इन यादों मे आप अपने वो सभी पालो को बहुत ही अच्छे से बिताया है जिसमे आप उन सभी लोंग से मिले और उसने साथ काफी अच्छा समय भी बिताया
हर उस लम्हे में याद आउंगी, जब तुम तन्हाई में रोया करोगे, जागते-जागते थक कर सोया करोगे, आंखे बंद होते ही फिर याद आउंगी.,
तूम चाहो तो हमें दिल से मिटा देन, तूम चाहो तो हमें दिल से भुला देन, मागर कभी मेरी याद आये तो सनम, तूम रोना मत सिर्फ दिल से मुस्कुरा देण.,
रात है बोहत ठण्डी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी कि मुस्कान खिल रही है, उनके सपनो कि दुनिया में आप खो जाओ, आंखे करो बंद और चैन से सो जाओ.,
आज अचनक तेरी याद ने मुझे ने मुझे रुला दिया, किया करू तुमने जो मुझे भुला दिया, न करती वफ़ा न मिलती सजा, सायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया.,
दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है, दिल्लगी दोस्तों की शान होती है, दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना, असली दोस्त की पहचान होती है.,
जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे, ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे, आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे, पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे.,
पुरानी यादें शायरी दो लाइन
उठाकर देखी मैंने आज यादें की पुरानी किताब पिछले साल इन्हीं दिनों की बात ही कुछ और थी
यादों की कीमत वो क्या जाने जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं।
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।
ज़िन्दा सभी पुरानी यादें बंद है दिल में तुम्हारी यादें आसान तो है बनानी मगर बहुत है मुश्किल मिटानी यादें