दोस्तों आप सभी को रविवार सुबह की राम राम जी आज हम आपको कुछ सुबह के स्टेटस आपके लिए लेकर आये है आप इन स्टेटस को अपने दोस्तों या रिस्तेदारो में शेयर करे ।
सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी ख़ास को याद करें, किया जो फैसला सुबह रविवार की शुभकामनायें देने का दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें शुभ रविवार
सूरज निकलने का वक्त हो गया, फूल खिलने का वक्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया
ऐ रविवार की सुबह तुम जब भी आना सब के लिये खुशियां लाना हर चेहरे पर हंसी सजाना हर आंगन में फूल खिलाना !
जब आप फिक्र में होते हैं तो आप जलते हैं, जब आप बेफिक्र होते हैं तो दुनिया जलती है। रविवार सुप्रभात
कोई काम कठिन नहीं होता बस करने का तरीका सही होना चाहिए निरंतर कर्म करने से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो। शुभ रविवार
नया दिन है, नई बात करो, कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो। Good Morning!
अपनी ज़िन्दगी पर कभी अफ़सोस मत करना हो सकता है जिस ज़िन्दगी का आपको अहसास नहीं है वो किसी और के लिए सपने जैसा हो सुप्रभात रविवार सुविचार
जरूरत है तो बस शुरुआत करने की, हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है।
शुभ रविवार
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते, प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते, हो मुबारक आपको नया सवेरा, कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते। गुड मॉर्निंग!
आज रविवार हैं जिसका सभी को इंतज़ार होता हैं। क्योकि रविवार को हमे कही भी नहीं जाना होता, हम जो चाहे कर सकते हैं।
रविवार सुबह की राम राम जी
रविवार के दिन लोगों को भेजे जाने वाले शुभकामनाया मेसेज तथा हेप्पी संडे कोट्स। रविवार शुभकामना मेसेज रविवार की राम राम जी