BestDP
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touching Good Morning Message

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touching Good Morning Message

best dpgood morningगुड मॉर्निंग

Report error

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज Heart Touching Good Morning Message –हर एक सुबह अपने साथ एक नई आशा की किरण, एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आता है हम आज क्या करते हैं यही सबसे ज्यादा मायने रखता है हर एक सुबह जब हम नींद से जागते हैं तो हमारा एक नया जन्म होता है इसलिए हमें हर एक दिन को बेहतरीन तरीके से बिताना चाहिए ।

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज Heart Touching Good Morning Message : खुशी मन और लक्ष्य से परिपूर्ण जीवन सबसे बड़ा उपहार है जो अनमोल है हर एक दिन की जाने वाली एक छोटी सी शुरुआत भी हमारे जीवन और व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव ला सकता है लेकिन हर एक सुबह एक बड़ी सोच के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने और अपने मन को खुश रखने के लिए आपको अपने हृदय को कुछ बेहतरीन Positive Quotes के साथ भरना होगा क्योंकि कहा जाता है कि स्वच्छ मन और खुशी हृदय में ‌‌‌‌‌ईश्वर का वास होता है जो आपको हर परिस्थिति से निपटने में सहायता प्रदान करेंगें ।

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज

ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning Anmol Vachan In Hindi


निराश कभी ना होना,
कमजोर आपका वक्त है आप नहीं।

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज 

उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touching Good Morning Message


Heart Touching Good Morning Message

डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है,

निडर होकर उसका सामना करना !! – सुप्रभातम्

Heart Touching Good Morning Message

Heart Touching Good Morning Message


कोई तुम्हें सुझाव दे सकता है
समाधान तुम्हें खुद ढूंढना पड़ेगा

गुजर गई वो  सितारों वाली प्यारी  सी रात ..
आ गयी याद वो आपकी एक  मीठी सी बात ..
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात ..
अब तो बिन आपके होती है “दिन की शुरुआत

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज 

Good Morning Quotes Hindi । गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी


पहले मेहनत काम आती है जिंदगी में,
उसके बाद जो किस्मत में लिखा हो वो सही।

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए..
सारी खुशियां आपके पास हो!

Heart Touching Good Morning Message


हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज

इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है,

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!


अब आज का सोचना नहीं
अब कल पे बात होगी
और बेमिसाल होगी
Heart Touching Good Morning Message

Heart Touching Good Morning Message


जब  रात को आपकी  याद आती है ..
सितारों  में आपकी तस्वीर  नज़र आती है ..
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को ..
याद  में जिसकी सुबह हो जाती है

लेटेस्ट गुड मॉर्निंग इमेजेज मैसेज

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


भय एक मन में उपजा मनगढंत प्रेत है,
इसे तुरंत नष्ट करने से ही आराम मिलेगा।
Heart Touching Good Morning Message

Heart Touching Good Morning Message


सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है..!!

गुड मॉर्निंग अच्छी बातें । good morning achi bate


अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो

लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


हम अजनबी हैं तो अजनबी
ही सही, तुम्हारे खातिर हम
कम से कम कुछ तो बने


मुस्कुराओ  क्या गम है ..

जिंदगी में टेंशन  किसको कम है ..

अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है ..

जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम  है

heart touching good morning quotes in hindi

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


सब साथ छोड़ दें कोई बात नहीं,

तुम थोड़ा धैर्य और मेहनत करो,

मंजिल खुद ब खुद बनती चली जाएगी।


सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning
बोल दो तो खुशी अपने आप साथ होती है..!!

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी । Good Morning Anmol Vachan In Hindi

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज


आप दुनिया के सारे चीजों को दुबारा प्राप्त कर सकते हो लेकिन

समय को चाह के भी दुबारा नही ला सकते हो


वक्त और ईश्वर पर भरोसा रखो
आपकी दुआ जरूर क़बूल होगी

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज


रिश्ता  ऐसा हो जिस पर  नाज़ हो ..

कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो ..

रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो  ग़म या ख़ुशी  में साथ दे ..

रिश्ते  तो वो हैं जो हर पल  अपनेपन का एहसास दे

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touching Good Morning Message


सब मीठे फल खाना चाहते है,

पर वृक्ष किसी को नहीं लगाने,

इसी प्रकार आराम सब चाहते है,

पर कमाना कोई नहीं चाहता।

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


फूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो..!


समय का मूल्य दुनियां के सारे मुल्यवान चीज़ से ज्यादा कीमती है ।

आप एक बार सोच कर देख लो

Good Morning Quotes Hindi । गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी


Heart Touching Good Morning Message

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज Heart Touching Good Morning Message-कहा जाता है कि सुबह के समय आपको हमेशा अपना मूड अच्छा रखने की कोशिश करनी चाहिए।लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव के कारण हमें सोने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है।इसलिए जब आपको सुबह जल्दी उठना होता है तो आप अक्सर चिड़चिड़े हो जाते हैं।

ऐसे में दिन की अच्छी शुरुआत के लिए हम आपको सलाह देना चाहेंगेकि रात को जल्दी सोने की कोशिश करें ताकि सुबह तक आपको अच्छी नींदआ सके और अगर आपको रात में अच्छी नींद आई है, तो पूरा दिन खुशीसे बीतता है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे दिन की शुरुआत हमेशा अच्छेऔर खुशनुमा माहौल में हो।

तुम सामने हो तभी तो तुम्हें
तुम कहकर बुला रहा, वरना
दूर होते तो पराएपन में
आप कहना पड़ता।


दुआओ पे  हमारे ऐतबार रखना ..

दिल में अपने ना  कोई सवाल रखना..

देना चाहते हो अगर खुशिया हमे..

तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना

लेटेस्ट गुड मॉर्निंग इमेजेज मैसेज


दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम है,

और जिंदगी में सबसे अच्छा हमारा साथी हमारा आत्मविश्वाश।

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..!!


गलती करने से मत डरो क्योकि गलती ऐसी ची़ज है

जो आपको बिना कीमत के कुछ नया सिखा जाती है


वो चिट्ठी लेकर आया था सुबह
सुबह खुशियों का पैगाम देने आया था


वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे ..

सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे ..

हम  हैं तो जुदाई का गम कैसा ..

तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


मनुष्य अपने गुणों से आगे बढ़ता है

ना की दुसरो की कृपा से,

मनुष्य धन अथवा कुल से नहीं,

अपने स्वभाव और आचरण से महान बनता है।

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना..!!


दुसरो को देखकर मत करो…

ऐसा काम करो कि लोग आपको देखकर सीखें

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


सुबह-सुबह नहा धोकर हर
किसी को नमस्कार करते हैं
यही हमारे संस्कार कहते हैं


नींद भरी  आँखों को जरा धीरे धीरे  खोलो ,,,

इस प्यारी सी  सुबह की नमी से अपनी पलकों  को जरा ढोलो ,,

हमने  तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग ,,

अब  आपकी बारी हैं  हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो


उस धर्मराज की अदालत में,

वकालत नहीं होती,

और यदि सजा हो जाए,

तो जमानत नहीं होती।


सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए..
सारी खुशियां आपके पास हो!


ये जरूरी नही होता है कि हर कार्य को आराम से ही करना चाहिये

कुछ कार्य को जल्दी करने मे ही हो पाता है । आराम से नही –


एक बात बताएं ये जो पल है
न इसे तुम खुल के जी सकते हो
पर अफ़सोस के पीछे गए कल
और आने वाले कल से तुम्हे फ़ुरसत कहाँ


हँसी  आपकी कोई चुरा ना  पाये

आपको कभी कोई रुला  ना पाये

खुशियों  का दीप ऐसे जले  ज़िंदगी में

कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा  ना पाये


जीवन जितना सादा रहेगा,

तनाव भी उतना आधा रहेगा।


उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते,
उसकी बाहों मे हम रो रहे होते,
आपसे “गुड मार्निंग”कहने के लिए जाग गए,
वरना अब तक हम सो रहे होतें..!!


जब जागोगे तभी ये सुबह तुम्हारा
स्वागत करेगी, जैसे तुम वैसे ही
सुबह तुम्हारे साथ करेगी


हँसी  आपकी कोई चुरा ना  पाये

आपको कभी कोई रुला  ना पाये

खुशियों  का दीप ऐसे जले  ज़िंदगी में

कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा  ना पाये


योग करे या ना करे,

पर जरुरत पड़ने पर,

एक दूसरे का सहयोग जरूर करें।


पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही हैं.।


जैसा तुम सोचते हो वैसा ही
होने लगे, तो ये दुनिया तो तु
म्हारी गुलाम हो जाएगी


हँसी  आपकी कोई चुरा ना  पाये

आपको कभी कोई रुला  ना पाये

खुशियों  का दीप ऐसे जले  ज़िंदगी में

कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा  ना पाये


केवल अहंकार ही ऐसी दौड़ है,

जहाँ जितने वाला हार जाता है।


ताज़ी-ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
हर सुबह की पहली किरण में पंछियों की चहक हो,
जब भी खोले आप सुबह अपनी आँखें,
उन आँखों में केवल खुशियों की झलक हो..!!

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज Heart Touching Good Morning Message


5 Comments

  1. Mishras lover says:

    very very good morning

  1. July 27, 2023

    […] हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touchin… […]

  2. July 29, 2023

    […] हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touchin… […]

  3. July 29, 2023

    […] हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touchin… […]

  4. August 15, 2023

    […] हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज । Heart Touchin… […]

Related movies