जिंदगी की दर्द भरी शायरी : जहा प्यार होता है वहा मिलन भी होता है और जुदाई भी, ऐसे में प्यार में जब जुदाई हो तो दिल में दर्द भी होता है जो की दिल को बेचैन करने के लिए काफी होता है हर पल सिर्फ अपने प्यार की जुदाई और उसका ख्याल होता है ये लम्हा काफी बेचैन करने वाला होता है, जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते है, कभी किसी से बिछड़ने का दुख, कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख, कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते है, तो फ्रेंड्स हम आपके लिए Zindagi Ka Dard Shayari in Hindi का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है।-
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
लोग हमें कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
इस दर्द भरी जिंदगी में गम भी छुपाते बहुत है।
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।
जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
इस जगमगाती रोशनी में बेजान खामोशी छाई है शोर भरे अंधेरे मैं मुझे तेरी याद आई है..
हमें और कितना दर्द सहना पड़ेगा ये जिंदगी बता दे,
हमसे हुई खता की इतनी बड़ी वजा दे,
हमें सहा नही जाता ऐसी कोई सजा ना दे।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
दिया दिए से जला लूं तो सुकून आये मुझे,
तुम्हें गले से लगा लूं तो चैन आये मुझे,
मोहब्बतों के सहीफ़े हैं या अज़ाब कोई,
तेरे खतों को जला लूं तो चैन आये मुझे।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
Zindagi Ka Dard Shayari
जिंदगी की दर्द भरी शायरी : दर्द भरी शायरी जो दिल के दर्द को बया करे अपना दर्द लफ्जो में अपनों को जाहिर करे ऐसी होती है दर्द भरी शायरी। दोस्तों जिंदगी में हर किसी को कुछ न कुछ गम दर्द जीवन में होता है इन्ही परेशानियो को जाहिर करने में हम दर्द भरी शायरियों का यूज़ कर सकते है।
आज की हमारी पोस्ट खास जिंदगी की दर्द भरी शायरी जो दिल में छुपा रखा हो उसे कहने आप दर्द भरी शायरी का यूज़ कर अपने दिल का दर्द हल्का कर सकते है।
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।
दिल से निकले हुए हर
एक अल्फाज ढूंढ रही हूं
उसके साथ बिताए हर
एक पल ढूंढ रही हूं..!
Zindagi Ka Dard Shayari
बड़ी ही अजीब है ये दुनिया यहां झुठ बोलने वाले बिकते है,
मगर सच बोलने वाले टिकते है।
रोने की सजा है न ये रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसती हुई आँखों में आ जाते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है।
Zindagi Ka Dard Shayari
हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही,
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योकि सूखे हुये दरिया कभी बहते नही.
दर्द तो इतना है तेरी मोहब्बत का
कि ना होठो से बयां होता है
ना लफ्जो में लिखा जाता है..!
Zindagi Ka Dard Shayari
कभी हमारा भी हुआ करता था नाम,
आज हम ही हो गये दुसरो के लिए बदनाम।
रोज़ उदास होते है हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है.
Zindagi Ka Dard Shayari
परिंदे लौट के जब घर को जाने लगते हैं,
हमें भी याद दर-ओ-बाम आने लगते हैं,
जो सुनते हैं कि तेरे दिल में कोई दूसरा है,
हम चुपचाप अपना दर्द दबाने लगते हैं।
कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता,
वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है,
दिल का दर्द नहीं।।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी हिंदी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी – हम सभी के जीवन मे कभी ना कभी ऐसा पल जरूर आता है जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते हैं. कभी किसी से बिछड़ने का दुख, कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख, कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते हैं. ऐसे में यह Dard Bhari Shayari आपकी मदद करेंगे. यह है सबसे बेस्ट Zindagi Ka Dard Shayari in Hindi जिसके माध्यम से आप अपने दिल के दर्द को दूसरों के सामने प्रकट कर पाएंगे अपने रूठे प्रेमी को मनाएंगे
बहुत ही करीब से देखा हूं दुनिया को
तभी तो आज मैं सबसे दूर बैठा हूं..!!
ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी हिंदी
अदाएं कातिल होती हैं
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं।
आओ चलो कुछ बाते करे
मैं दर्द बांट लूं तुम्हारे
तुम दर्द बांट लो हमारे..!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी हिंदी
इस दुनिया में हर किसी की अपनी अपनी कहानी है,
जिंदगी में दर्द मिलने किसी अपने की मेहरबानी है।
रोज़ उदास होते है हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है.
जिंदगी की दर्द भरी शायरी हिंदी
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया।
दिल का दर्द !!!
एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से, दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार ,
इक अल्फाज बनकर रह गया
जिंदगी की दर्द भरी शायरी हिंदी
यकीन मानो तकलीफ तो बहुत हैं
लेकिन किसी से बया करूं ऐसा जिंदगी में कोई नहीं..!!
खामोश लबो पर भी राज़ कुछ गहरे होते है,
मुस्कुराहट के पीछे भी जख्म गहरे होते है,
हस्ती हुई उन आँखों की नमी को देखो,
जिन में छुपे हुए हज़ारो दर्द गहरे होते है।
कुछ और दर्द दे दो
इस बार जिंदगी को
मिलती नही मोहब्बत
अब यार जिंदगी को..!
हमें इंतजार आता है,
मगर किसी ओर की तरह इंतजार करवाना नही आता है।
Zindagi Ka Dard Shayari in Hindi
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का,
वो क्या समझे दर्द आँखों की इस नमी का,
उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब कि,
उन्हे जब एहसास ही नहीं हमारी कमी का।
Zindagi Ka Dard Shayari in Hindi
इस बहते दर्द को मत रोको ये तो सज़ा हे
किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हें आंसू कहे या दीवानगी
पर ये तो निशानी हे किसी के प्यार की।।
क्या बेचकर खरीदें तुझे ऐ-मोहब्बत
सब कुछ तो बिक चुका है
बेवफा के बाजार में..!!
Zindagi Ka Dard Shayari in Hindi
दर्द का एहसास होता है काँटों पे चलने के बाद,
आग की तपिश होती है आग पे चलने के बाद,
मत करो हम से बात कभी, मगर याद रखना,
हमारी कदर होगी आपको हमारे मर जाने के बाद।
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
यह दर्द और ज़िद
भी बड़ी अजीब चीज है
ना इंसान को जीने देती है
और ना मरने देती है..!
बहुत ही अच्छे दिन होते थे जब हम अकेले रहा करते थे,
सब साथ होने के बावजूद भी खुद को अकेला महसूस करते है।
कह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा तुम्हारी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते.